Gorakhpur University Entrance Exam: गोरखपुर यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षाएं 26 से, यहाँ से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
Gorakhpur University Entrance Exam: स्नातक, परास्नातक और स्पेशल कोर्स की 8827 सीट में प्रवेश के लिए विदेशों के साथ साथ 31 राज्यों से अब तक 89472 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है।
Gorakhpur University Entrance Exam: कोरोना महामारी के चलते दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन के समय को पूर्व में आगे बढ़ाते हुए स्नातक-परास्नातक के लिए 5 अगस्त और सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए 25 अगस्त किया है। स्नातक, परास्नातक और स्पेशल कोर्स की 8827 सीट में प्रवेश के लिए विदेशों के साथ साथ 31 राज्यों से अब तक 89472 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है।
बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक कक्षाओं में दाखिले को लेकर प्रवेश परीक्षा का आयोजन 26 अगस्त से होगा। प्रवेश परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से केंद्र निर्धारित कर लिए गए हैं। विश्वविद्यालय परिसर समेत कुल 10 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। सुबह 9-11 बजे और दोपहर में 2-4 बजे तक परीक्षाएं होंगी। कुलपति प्रो. राजेश सिंह के मार्गदर्शन में परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं। स्नातक के बीए विषय में अभ्यर्थियों की संख्या को ज्यादा देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर के बाहर भी केंद्र बनाने का फैसला लिया गया है।
स्नातक के विभिन्न विषयों की कुल 4022 सीटों के लिए 65730 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। ऐसे ही परास्नातक की 1905 सीटों के लिए 20197 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत मई में शुरू हुई थी। कोरोना महामारी के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन की समय को पूर्व में आगे बढ़ाते हुए स्नातक-परास्नातक के लिए 5 अगस्त और सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए 25 अगस्त किया है। बता दें कि स्नातक, परास्नातक और स्पेशल कोर्स की 8827 सीट में प्रवेश के लिए विदेशों के साथ साथ 31 राज्यों से अब तक 89472 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है।
इन केंद्रों पर होगी प्रवेश परीक्षा
विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न संकायों और विभागों के साथ साथ दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज, एमपी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस, महात्मागांधी पीजी कॉलेज बैंक रोड, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बैंक रोड, एमएसआई इंटर कॉलेज बक्शीपुर, सरस्वती विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय आर्यनगर, सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज, सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज, नेहरू इंटर कॉलेज ।
स्नातक की प्रवेश परीक्षा 10 सितंबर तक चलेंगी
स्नातक और परास्नातक की कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी कर दिया है। स्नातक की प्रवेश परीक्षाएं 26 अगस्त से शुरू होकर 10 सितंबर तक सुबह 9-11 बजे तक होगी। परास्नातक प्रवेश की परीक्षाएं 26 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेंगी। परास्नातक प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन सुबह 9-11 बजे और दोपहर में 2-4 बजे तक होगा। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.ddugu.ac.in)) पर अपलोड कर दिया गया है।
65 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने कराया पंजीकरण
स्नातक के विभिन्न विषयों की कुल 4022 सीटों के लिए 65730 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। ऐसे ही परास्नातक की 1905 सीटों के लिए 20197 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत मई में शुरू हुई थी। कोरोना महामारी के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन की समय को पूर्व में आगे बढ़ाते हुए स्नातक-परास्नातक के लिए 5 अगस्त और सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए 25 अगस्त किया है। बता दें कि स्नातक, परास्नातक और स्पेशल कोर्स की 8827 सीट में प्रवेश के लिए विदेशों के साथ साथ 31 राज्यों से अब तक 89472 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है।
नये कोर्स के लिए 1333 आवेदनन्यू कोर्सेज के लिए 1333 अभ्यर्थियों ने अब तक पंजीकरण कराया है। न्यू कोर्सेज के लिए 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए देश-विदेश से विद्यार्थियों ने रुचि दिखायी है। 31 राज्यों से अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है। जबकि नेपाल, थाईलैंड से कुल 40 अंतरराष्ट्रीय अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।
बीटेक की 96 सीट पर प्रवेश लेगा विविबीटेक की कुल निर्धारित 240 सीटों में से 120 सीट पर जेईई-2021 ओर यूपीसीईटी-2021 से प्रवेश लिया जाना है। शेष सीटों में 24 सीट बीएससी मैथ के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मौका देगा। बाकि बची 96 सीट पर दाखिला विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लेगा। बीटेक की चारों ब्रांच की ईडब्ल्यूएस कोटा को मिलाकर 300 सीट के लिए 2572 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है यानी एक सीट के लिए 26 से अधिक अभ्यर्थियों में मुकाबला होगा।