UP Election 2022: गोरखपुर में रावण का सियासी दांव, बोले- सामंतवादियों और मनुवादियों के वोट नहीं चाहिए

UP Election 2022: मीडिया से बातचीत में चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने मुझे अपराधी बना दिया। उनका चरित्र साधु-संत वाला नहीं है। अब गोरखपुर (Gorakhpur) छोड़ कर नहीं जाऊंगा।

Published By :  Shreya
Update:2022-01-31 14:34 IST

चन्द्रशेखर आजाद

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर सीट (Gorakhpur Seat) से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को चुनौती देने वाले आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad Ravan) पूरी तरह हमलावर हैं। सोमवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने मुझे अपराधी बना दिया। उनका चरित्र साधु-संत वाला नहीं है। अब गोरखपुर (Gorakhpur) छोड़ कर नहीं जाऊंगा।

रावण ने कहा कि लोकतांत्रिक देश या प्रदेश में किसी का कोई गढ़ नहीं होता। न योगी इस शहर के मालिक हैं और ना ही यहां की जनता उनकी गुलाम। जिस तरह की तानाशाही और अमर्यादित भाषा जनता बीते 5 साल से देख और सून रही है, वो घमंड और अहंकार इस बार टूट जाएगा। रावण ने कहा कि संतों और महापुरुषों का आशीर्वाद मेरे उपर हमेशा से है। अगर एक गरीब एक बेटा अपनी लड़ाई इन तानाशाहों से डटकर लड़ रहा है तो यह संतों और महापुरुषों का ही आशीर्वाद है। हम अंबेडकरवादी लोग हैं। लोकतंत्र पर मेरा विश्वास है।

सामंतवादियों और मनुवादियों के वोट नहीं चाहिए

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तीन दिन पहले यहां दो बच्चों की लाश मिली थी। दोनों 18 दिन से गायब थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें खोजा नहीं, सीधा उनकी लाश मिल गई। परिवार के लोग घटना के खुलासे पर भी सवाल उठाकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। मेरे यहां कदम रखने से पहले ही एक महिला की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। क्या इसी रामराज और कानून व्यवस्था का प्रदेश भर में डंका पीटा जाता है? उन्होंने कहा कि सामंतवादियों और मनुवादियों के वोट नहीं चाहिए। मुझे उन उन लोगों के वोट चाहिए, जोकि चाहते हैं कि तानाशाही और अहंकारी जो सत्ता के नशे में चूर हैं, जो लोग चाहते हैं कि ऐसे लोग यहां से न चुनकर जांए, मुझे उनके वोट चाहिए।

रावण ने कहा कि जो भी मुख्यमंत्री और सरकार द्वारा सताए गए लोग हैं, जो भी गरीब और परेशान हैं, जिनके साथ अन्याय हुआ लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। इन सबको साथ लेकर चलेंगे। हमारा मुदृदा एजुकेशन, हेल्थ और रोजगार होगा।

प्रियंका की मौत पर सवाल उठाने का खामियाजा भुगत रहे आरएमडी

शहर सीट से भाजपा विधायक डॉ.राधा मोहन दास अग्रवाल को लेकर पूछे गए सवाल पर रावण ने कहा कि जब गोरखपुर यूनिवर्सिटी की छात्रा प्रियंका भारती की संदिग्ध मौत हुई थी तो सबसे पहले उन्हीं विधायक ने इसपर सवाल उठाया था। उन्होंने ही सबसे पहले बताया था कि प्रियंका की हत्या की गई है, उसने आत्महत्या नहीं की। इसके लिए मैं उनका धन्यवाद दूंगा। उनके इसी तरह के सवाल उठाए जाने का खामियाजा आज वे भुगत रहे हैं। इसलिए लिए बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया। जो भी आज तक सताया गया है, जिसने भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है, मैं उन सभी से समर्थन की अपील करता हूं। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News