UP Election 2022: Maharajganj में बोले पीएम मोदी- देश को परिवारवादियों ने पीछे ढकेला, हम ले जा रहे हैं आगे
प्रधानमंत्री ने कहा, 'ये घोर 'परिवारवादी' लोग अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए विदेश भेजते हैं। लेकिन, गरीबों के लिए कभी नहीं सोचते। उन्होंने कहा, हम अब ऐसी शिक्षा नीति लेकर आए हैं, जिसकी मदद से बिना अंग्रेजी पढ़े भी गरीब घर के बच्चे डॉक्टर बन सकते हैं।'
UP Election 2022 : उत्तर विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के अगले चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज 28 फरवरी को महाराजगंज में चुनावी रैली (Election Rally) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा,'ये घोर परिवारवादी लोग हैं। ये गरीबों के बारे में कभी नहीं सोचते। अगर ये बीमार पड़ते हैं तो इलाज के लिए विदेश जाते हैं, लेकिन गरीबों के इलाज के लिए मोदी ने योजना चलाई है।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'ये घोर 'परिवारवादी' लोग अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए विदेश भेजते हैं। लेकिन, गरीबों के लिए कभी नहीं सोचते। उन्होंने कहा, हम अब ऐसी शिक्षा नीति लेकर आए हैं, जिसकी मदद से बिना अंग्रेजी पढ़े भी गरीब घर के बच्चे डॉक्टर बन सकते हैं।'
कोरोना वैक्सीन देश को भड़काने की कोशिश की
महराजगंज रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी बोले, 'भारत में बनी जिस कोरोना वैक्सीन पर हर हिंदुस्तानी को गर्व होना चाहिए था, उस वैक्सीन के खिलाफ इन 'परिवारवादियों ने देश के गरीबों को भड़काने की कोशिश की। इसके लिए देश इन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा। उन्होंने इसे भारतीय जनता पार्टी का वैक्सीन कहा था।'
'उनका काम भी हम कर रहे हैं'
पीएम मोदी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के जिन जिलों को इन परिवारवादियों ने जितना पीछे धकेला, हम उनके विकास के लिए उतनी ज्यादा मेहनत और अथक प्रयास कर रहे हैं। सरकार में रहते हुए जो उन्हें करना चाहिए था, वह भी हम कर रहे हैं। महराजगंज इसका उदाहरण है।' प्रधानमंत्री आगे कहते हैं, 'बीजेपी सरकार में नेपाल सीमा पर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। महराजगंज में भी सड़कें बन रही हैं। कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बना। इससे इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यहां पूरी दुनिया से श्रद्धालु आएंगे। इसका लाभ यहां के निवासियों को मिलेगा। इस बजट में इस जिले में सीमा से सटे आखिरी गांवों के विकास के लिए विशेष योजना बनाई गई है।'