Prayagraj News: दबंगों ने बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीटकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Prayagraj News: मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।;
Raebareli: प्रेम जाल में फंसा कर लड़कियों से ठगी करने वाले तीन विदेशी युवक गिरफ्तार।
Prayagraj News: प्रयागराज में दबंगों के हौसले बुलंद है । ताजा मामला शहर के धूमनगंज (dhoomanganj) इलाके का है जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति की पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद (zameen vivad) में पीटकर हत्या (bujurg ki hatya) कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हैं। पुलिस ने मृतक राजेंद्र कुशवाहा (53) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
घटना धूमनगंज के मुंडेरा इलाके की है। मृतक राजेंद्र कुशवाहा (53) की शिव बाबू नाम के व्यक्ति से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। गुरुवार की शाम को दोनों पक्षों के बीच उक्त जमीन पर निर्माण को लेकर कहासुनी हुई। इसी बीच शिव बाबू पक्ष की तरफ से मृतक के साथ जमकर मारपीट की गई। जिसके चलते राजेंद्र कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक राजेंद्र कुशवाहा की बेटी ने स्थानीय पुलिस पर भी घटना को लेकर गंभीर आरोप लगाया है, मृतक की बेटी ने आरोप लगाया है की स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के चलते उक्त जमीन पर आरोपियों द्वारा कब्जा किया जा रहा था। शिकायत के बावजूद स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती थी। समय रहते अगर पुलिस ने कार्रवाई की होती तो आज उनकी हत्या नहीं होती।
आरोपियों के खिलाफ कारवाई का आश्वासन
वहीं मौके पर पहुंचे सीओ सिविल लाइंस संतोष सिंह ने मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली और आरोपियों के खिलाफ कारवाई का आश्वासन दिया। सीओ ने बताया की मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मृतक राजेंद्र कुशवाहा के परिवार में पत्नी दो बेटे और एक बेटी है। मृतक राजेंद्र की मुंडेरा चुंगी बाद में एक मार्केट है, जिसमें 6 से अधिक दुकानें हैं और उसी दुकान के ऊपर राजेंद्र अपने परिवार के साथ रहता है । बताया जा रहा है राजेंद्र की जमीन पर एक दबंग पहले से चाय की दुकान लगाता हुआ आ रहा है जिसकी शिकायत उसने नगर निगम से की थी और आज जब नगर निगम की टीम दबंग की दुकान को हटाने आई तो दबंग चाय वाले ने कुछ लोग के साथ मिलकर के राजेंद्र के साथ झगड़ा शुरू कर दिया । लोगों के अनुसार दबंग चाय वाला नशे का सामान बेचता था जिसकी शिकायत राजेंद्र कुशवाहा ने नगर निगम के अधिकारियों से की थी।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021