महिला का करोड़ों दान: मोदी-योगी सरकार को दी पूरी कमाई, दुनिया कर रही सलाम
कोरोना संकट के काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का व्यापक असर देखने को मिल रहा है राजधानी की एक बुजुर्ग महिला ने अपने जीवन भर की कमाई प्रधानमंत्री औरमुख्यमंत्री सहायता कोष में देकर एक बड़ी मिसाल कायम की है ।
लखनऊ। कोरोना संकट के काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का व्यापक असर देखने को मिल रहा है राजधानी की एक बुजुर्ग महिला ने अपने जीवन भर की कमाई प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहायता कोष में देकर एक बड़ी मिसाल कायम की है । पुष्पा दुबे ने पीएम राहत कोष में 1 करोड़ रुपए तथा सीएम पीड़ित सहायता कोष में 10लाख रुपए दान देकर दुनिया भर में एक मिसाल दी है ।
ये भी पढ़ें...लॉकडाउन में पैसे को लेकर है परेशान तो सुपारी से करें निदान, जानें कैसे…
एफडी तोड़कर यह रकम एकत्र की
आज से 10 साल पहले यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर से रिटायर हुई पुष्पा ने अपनी एलआईसी पॉलिसी और एफडी तोड़कर यह रकम एकत्र की और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें सौंप दिया।
पुष्पा दुबे लखनऊ के इंद्रा नगर क्षेत्र की रहने वाली हैं। उन्होंने कहा कि उनकी काफी समय से यह इच्छा थी कि वह कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए कुछ मदद करें ।
उन्होंने बताया कि उनकी आखिरी तैनाती सचिवालय और सीआईडी मुख्यालय में भी हुई हो चुकी है । अब वह इंदिरा नगर में अपने मकान में रहती हैं उनका कहना है कि उन्हें जो पेंशन मिलती है । उससे वह अपना जीवन यापन कर सकती हैं ।
ये भी पढ़ें...मातम में बदली खुशियां: उठनी थी बेटी की डोली, घर से निकली पिता की अर्थी
एसएससी की पढ़ाई कर पुलिस विभाग में नौकरी
पुष्पा दुबे का कहना है कि उनके पिता का बचपन में ही निधन हो गया था लेकिन उनकी मां ने उन्हें संघर्ष कर आगे की पढ़ाई कराई साथ ही यह बात भी सिखाई कि मानव सेवा कर सब कुछ पाया जा सकता है ।
उन्होंने बताया कि इटावा और पीलीभीत में उनकी परवरिश हुई इस दौरान उन्होंने एसएससी की पढ़ाई कर पुलिस विभाग में नौकरी की।
उन्होंने यूनियन बैंक शाखा मुंशी पुलिया बैंक मैनेजर से बात कर अपनी सारी जमा पूंजी उसे पीएम सहायता कोष में दान देने के लिए कराया और उसके बाद इस ड्राफ्ट को मुख्यमंत्री आवास पर जाकर योगी आदित्यनाथ को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें...Live: भयानक हुआ कोरोना, 9 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत, मची तबाही
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।