Raebareli: प्रेमी ने वायरल की व्हाट्सएप चैट, युवती ने उठाया दर्दनाक कदम, आंगन से डोली नहीं उठी अर्थी

पूर्व प्रेमी के व्हाट्सएप चैट वायरल कर देने की से क्षुब्द होकर युवती ने आत्महत्या कर ली।

Report :  Narendra Singh
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-05-01 15:31 IST
प्रेमी से क्षुब्ध हुई प्रेमिका (फोटो-सोशल मीडिया)

Raebareli: पूर्व प्रेमी के व्हाट्सएप चैट वायरल कर देने की से क्षुब्द होकर युवती ने आत्महत्या कर ली। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भदोखर थाना क्षेत्र के सांड़बरा गांव की रहने वाली नीलम (बदला हुआ नाम) का पड़ोस के रहने वाले अविनाश उर्फ पिंटू से प्रेम प्रसंग था।लड़की के परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो परिजनों ने इसका विरोध किया।

परिजनों के विरोध के बाद छात्रा ने प्रेमी युवक से संबंध खत्म कर दिए। संबंध खत्म करने के बाद भी प्रेमी युवती को परेशान करता था। बार-बार जान से मारने की धमकी देता था। प्रेमी की धमकी को छात्रा हमेशा नजरअंदाज कर देती थी। लेकिन एक दिन प्रेमी ने छात्रा की व्हाट्सएप चैट को वायरल कर दिया।

छात्रा के परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने अविनाश उर्फ पिंटू पर मुकदमा दर्ज करा दिया। अपनी वाट्सऐप चैट के वायरल हो जाने से छात्रा अंदर से टूट गई।छात्रा ने समाज के डर से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी युवक अविनाश पूर्व पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है।

सीओ सिटी वंदना सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर करवाई की जा रही है।

जिस घर से उतनी थी डोली वहां से उठी युवती की अर्थी

छात्रा की माँ का रो रोकर बुरा हाल है।जिस घर से बेटी की डोली उठनी थी आज उसी घर से बेटी की अर्थी उठेगी ये किसी ने सोचा नही था।

Tags:    

Similar News