'मोटे अनाज से बढ़े किसानों की आय', बोलीं रायबरेली DM हर्षिता माथुर, प्रशिक्षण के लिए 50 किसानों का जत्था हैदराबाद रवाना
Raebareli News: रायबरेली डीएम हर्षिता माथुर ने बताया कि, 'हमलोगों ने बचत भवन के पास से एक बस को रवाना किया। यह हमारे प्रगतिशील किसान भाई हैं। 50 किसान दो दिन के प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद अनुसंधान केंद्र जा रहे हैं। जिससे मिलेट्स की बेहतर खेती हो सके।
Raebareli News: किसानों के फसल की उपज दोगुनी हो, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हो या प्रदेश की योगी गवर्नमेंट, किसानों की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। ताजा मामला स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) के गृह जिला रायबरेली का है। रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर (Raebareli DM Harshita Mathur) ने दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए 50 किसानों के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर हैदराबाद के लिए रवाना किया।
आपको बता दें, केंद्र और प्रदेश सरकार के निर्देश पर मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश मिलेटस पुनरुद्धार योजना (UP Millet Program) के तहत रायबरेली से 50 किसानों का जत्था रविवार (03 दिसंबर) को बस से हैदराबाद के लिए रवाना किया।
मोटे अनाज से बढ़ेगी आय
जिले के सभी किसान आईआईएमआर, हैदराबाद (Indian Institute of Millets Research) के रिसर्च इंस्टीट्यूट में मोटे अनाज की खेती को किस तरह गुणवत्ता के साथ उपजाया जाए, इसके दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही, लोगों के स्वास्थ्य में सुधार नहीं होगा।
सीखेंगे अनाज बेहतर तरीके से उपजाने के गुर
इस बारे में किसान भाई सहज राम ने बताया कि, 'सरकार की ओर से दो दिनी प्रशिक्षण हेतु हैदराबाद भेजा जा रहा है। किस अनाज को खेती करने से फायदा होगा। उसे उपजाने के लिए किस प्रकार की मदद आदि की जरूरत होगी। किसानों को नई तकनीक के आधार पर मोटे अनाज उपजाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।' प्रशिक्षण शिविर (Training Camp) में मोटे अनाज को और बेहतर तरीके से उपजाने के गुर सिखाए जाएंगे। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन से 50 किसानों के जत्थे को आज हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।
ये कहा रायबरेली डीएम ने
रायबरेली डीएम हर्षिता माथुर ने बताया कि, 'हमलोगों ने बचत भवन के पास से एक बस को रवाना किया। यह हमारे प्रगतिशील किसान भाई हैं। 50 किसान दो दिन के प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद अनुसंधान केंद्र जा रहे हैं। जिससे मिलेट्स की बेहतर खेती हो सके। मोटे अनाज को बढ़ावा मिल सके'।