Raebareli News: एसडीओ दिनेश ने कबूली रिश्वत देने की बात, डीएम ने दिया जांच के आदेश
Raebareli News: इस पूरे मामले में डीएम माला श्रीवास्तव ने कड़ा रुख अपनाते हुए एडीएम एफआर पूजा मिश्रा को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है;
Raebareli News: लेखपाल द्वारा घूस लिए जाने के मामले में राही के एसडीओ दिनेश चौधरी ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में रिश्वत देने की बात कबूली है। उनका कहना है कि ऐसे लेखपाल मुख्यमंत्री की साख पर बट्टा लगा रहे हैं और उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप पर स्वीकार किया है कि उन्होंने जमीन की एक मामले में ₹15000 गिरफ्तार लेखपाल को दिए हैं। इस पूरे मामले में डीएम माला श्रीवास्तव ने कड़ा रुख अपनाते हुए एडीएम एफआर पूजा मिश्रा को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। राही ब्लॉक के एडीओ दिनेश चौधरी ने सदर के एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए घूस लेने वाले लेखपाल पर अपनी भड़ास निकाली है।
वीडियो दिनेश चौधरी ने गिरफ्तार लेखपाल पर भड़ास निकालते हुए कहा की जितनी सैलरी मिलती है क्या उसमें पेट नहीं भरता है। मैंने एडियो होकर भी ₹15000 इस लेखपाल को दिए हैं। अब बताइए पब्लिक कैसे बचेगी।
गौरतलाप है कि बीते दिनों जोहवा शार्की के एक लेखपाल ओम प्रकाश मिश्रा को ₹5000 लेते हुए लखनऊ की एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया था इसके बाद से यह पूरा बवाल बजा हुआ है जब जमीन के लिए रिश्वत देने वाले वीडियो से पूछताछ की गई तो उन्होंने एक्सेप्ट किया कि हां उन्होंने पैसे दिए हैं और वह कैमरे से मुंह छुपा कर भाग खड़े हुए।