PM मोदी पर राहुल का बड़ा हमला, जो कहता था मां गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया
गंगा में शव पाए जाने को लेकर राहुल ने PM पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया।;
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) में गंगा (Ganga) में मिल रहे शवों को लेकर सियासत गरमा गई है। देश में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Virus Second Wave) के दौरान पैदा हुई दिक्कतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को घेरने में जुटे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इसे लेकर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा है कि जो कहता था कि मां गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है।
हालांकि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लिया है मगर उनका इशारा साफ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 2014 का लोकसभा चुनाव काशी से लड़ने के लिए पहुंचे थे तो उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि न तो मुझे किसी ने भेजा है, न मैं खुद यहां आया हूं। मुझे मां गंगा ने बुलाया है।
गंगा में लगातार मिल रहे शव
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों कोरोना संकट के कारण देश के लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर लगातार सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब उन्होंने उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा में मिल रहे शवों को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है।
अपने ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने गंगा में मिल रहे शवों से जुड़ी एक खबर भी शेयर की है। इस खबर में दावा किया गया है कि गंगा किनारे 1140 किलोमीटर की लंबाई में अब तक 2000 से ज्यादा शव मिल चुके हैं। इस खबर में यह भी कहा गया है कि कानपुर के शेरेश्वर घाट पर आधा किलोमीटर के क्षेत्र में ही करीब चार सौ लाशें दफन है।
पीएम मोदी पर राहुल लगातार हमलावर
हाल के दिनों में राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमला करने में जुटे हुए हैं। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के घर रेड के बाद भी उन्होंने मोदी सरकार को घेरा था और कहा था कि बचाने वाला हमेशा मारने वाले से बड़ा होता है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति पर भी निशाना साधा था।
राहुल गांधी के मुताबिक केंद्र की वैक्सीन नीति से समस्या लगातार बढ़ती जा रही है और देश वैक्सीन संकट को झेलने की स्थिति में नहीं है। केंद्र सरकार को वैक्सीन की खुद खरीद करनी चाहिए और वितरण की जिम्मेदारी राज्यों को सौंपी जानी चाहिए।
प्रियंका ने भी शवों को लेकर सरकार को घेरा
गंगा में मिल रहे शवों को लेकर राहुल के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार को घेरा है। प्रियंका ने अपने ट्वीट में कहा है कि बलिया और गाजीपुर में गंगा में शव तैर रहे हैं। विभिन्न रिपोर्टों में उन्नाव में नदी के किनारे बड़े पैमाने पर शव दफनाने की खबरें आ रही हैं।
प्रियंका के मुताबिक, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर और झांसी जैसे शहरों में कोरोना से मरने वालों की आधिकारिक संख्या में खेल किया जा रहा है और संख्या को कम करके बताया जा रहा है।
योगी सरकार ने शव बहाने पर लगाई रोक
दरअसल इन दिनों गंगा में लगातार मिल रहे शवों को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है। उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों में गंगा में शवों के मिलने की खबरें आ रही हैं। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब गंगा में शवों को बहाने पर रोक लगा दी है और इसके लिए पुलिस को पेट्रोलिंग करने का भी आदेश दिया गया है।
गंगा में मिल रहे शवों को लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार के अधिकारियों में भी खींचतान चल रही है। बिहार के अधिकारियों का कहना है कि उनके राज्य में उत्तर प्रदेश से से शव बहकर आ रहे हैं।