बुजुर्ग रेल यात्री से अभद्रता, काउंटर से निकल कर महिला बुकिंग क्लर्क ने फाड़े कपड़े
मुरादाबाद रेल जंक्शन पर महिला बुकिंग क्लर्क पिंकी ने बुजुर्ग से अभद्रता की। दिल्ली के कश्मीरी गेट निवासी शौकत राय चोपड़ा ने ट्रेन छूटने की दुहाई देते हुए जब टिकट जल्दी देने की मांग की, तो महिला कर्मचारी ने काउंटर से बाहर निकल कर बुजुर्ग के साथ गाली गलौच की और उनके कपड़े फाड़ दिेए।;
मुरादाबाद: टिकट के विवाद में एक बुकिंग क्लर्क ने काउंटर से बाहर निकल कर न सिर्फ एक बुजुर्ग के साथ बदसलूकी की, बल्कि उनके कपड़े भी फाड़ डाले। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामला शांत कराया और बुजुर्ग को कपड़े खरीद कर दिेए। अधिकारियों ने कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बुजुर्ग के कपड़े फाड़े
-मुरादाबाद रेल जंक्शन पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब एक महिला बुकिंग क्लर्क ने काउंटर से बाहर आकर एक बुजुर्ग को पीट दिया।
-बुजुर्ग का कहना है कि पुरुषों की लाइन में वह सबसे आगे थे, लेकिन पिंकी नाम की यह महिला कर्मचारी उन्हें टिकट नहीं दे रही थी।
-दिल्ली के कश्मीरी गेट निवासी शौकत राय चोपड़ा ने ट्रेन छूटने की दुहाई देते हुए जब टिकट जल्दी देने की मांग की, तो कर्मचारी बिफर पड़ी।
-महिला कर्मचारी ने काउंटर से बाहर निकल कर बुजुर्ग के साथ गाली गलौच की और उनके कपड़े फाड़ दिेए।
कार्रवाई का आश्वासन
-मामला इतना बढ़ा कि आरपीएफ पहुंच गई।
-मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने यात्री को पहनने के लिए कपड़े मंगा कर दिए।
-बुजुर्ग ने महिला कर्मचारी की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
-रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है की महिला कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।