चौकीदार चोर नहीं प्योर है, उसका अगली बार पीएम बनना श्योर है: राजनाथ
राजनाथ सिंह ने कहा कि चौकीदार चोर नहीं है चौकीदार प्योर है। और अगला पीएम बनना श्योर है वहीँ राजनाथ सिंह ने सपा और बसपा के गठबंधन पर भी तंज कसते हुए कहा की दलों का गठबंधन नहीं है भ्रष्टाचारी का गठबंधन है
मुरादाबाद: लोकसभा चुनावों में आज कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के लखनऊ में रोड के जरिये ताल ठोंक दी है। उधर भाजपा भी पीछे नहीं है। अपनी सरकार बचाने के लिए भाजपा नेताओं की बेचैनी साफ़ दिखने लगी है। इसी डर की झलक गृहमंत्री राजनाथ सिंह के मुरादाबाद में आयोजित पांच लोकसभा सीटों के सेक्टर प्रमुखों की बैठक में भाग लेने के दौरान दिखाई दी।
ये भी पढ़ें— श्रावस्ती: अवैध शराब निर्माण पर हुई छापेमारी
राजनाथ सिंह ने पूरे संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं को दीनदयाल उपाध्याय से लेकर मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम याद कराया। वहीँ राफेल मामला पर कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी के चौकीदार चोर के तंज पर राजनाथ सिंह ने कहा कि चौकीदार चोर नहीं है चौकीदार प्योर है। और अगला पीएम बनना श्योर है वहीँ राजनाथ सिंह ने सपा और बसपा के गठबंधन पर भी तंज कसते हुए कहा की दलों का गठबंधन नहीं है भ्रष्टाचारी का गठबंधन है|
ये भी पढ़ें— रोड शो में राहुल ने ‘चौकीदार चोर है’ के लगवाए नारे, कहा- यूपी में सरकार बनाना लक्ष्य