Ram Temple in Ayodhya: आज से राम मंदिर के गर्भ गृह का निर्माण शुरू, CM योगी व केशव मौर्य रहेंगे मौजूद

Ram Temple in Ayodhya: सीएम योगी आदित्यनाथ गर्भगृह का पहला पत्थर रखकर विधि विधान से पूजा पाठ कर इसकी शुरुआत करेंगे। इसके बाद गर्भगृह निर्माण का कार्य शुरू होगा।;

Update:2022-06-01 07:38 IST

अयोध्या में कल से राममंदिर के गर्भ गृह का शुरू होगा निर्माण। 

Ram Temple in Ayodhya: अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Grand Ram Temple in Ayodhya) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, मंदिर निर्माण के पहले चरण यानी चबूतरे का काम पूरा हो गया है। अब दूसरे चरण का कार्य आज बुधवार 1 जून से शुरू होगा। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya), श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यास महंत नृत्य गोपाल दास, महामंत्री चंपत राय सहित तमाम साधु-संत व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) गर्भगृह का पहला पत्थर रखकर विधि विधान से पूजा पाठ कर इसकी शुरुआत करेंगे। इसके बाद गर्भगृह निर्माण का कार्य शुरू होगा। साल 2023 के अंत तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्ष 2024 तक मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद की जा रही है और रामलला अपने स्थाई घर में विराजमान हो जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट से 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में आए था फैसला

कोर्ट में लंबी चली लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट से 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में आए फैसले के बाद अगस्त 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हाथों मंदिर का शिलान्यास किया गया था। पीएम मोदी, सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तमाम साधु संतो की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने मंदिर की नींव रखी थी। जिसके बाद इसका कार्य लगातार चल रहा है। कोरोना वायरस के दौरान कुछ कार्य प्रगति में बाधा पहुंची थी लेकिन फिर से निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। पहले दौर का कार्य लगभग पूरा हो गया है, 1 जून से दूसरे दौर का कार्य गर्भगृह निर्माण का कार्य शुरू होगा। जिसके 2023 तक पूरा होने की उम्मीद की जा रही है।

गुलाबी पत्थरों से बनाया जा रहा है गर्भगृह

भगवान राम (Lord Ram) का भव्य मंदिर गुलाबी पत्थरों से बनाया जा रहा है मंदिर का गर्भगृह का काम बुधवार से शुरू होगा। यह पिंक सेंड स्टोन राजस्थान के भरतपुर के वंशी पहाड़ से मंगाए गए हैं। इस पर नागर शैली की कलाकृति उकेरी जा रही है। पहले इन पत्थरों का काम पूरी तरह हाथ से होता था लेकिन मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है इसलिए अब इसके कार्य भी मशीन से किए जा रहे हैं। पहले मंदिर की डिजाइन ऊंचाई 128 फुट, चौड़ाई 140 फुट और लंबाई 255 फुट होना था। हालांकि डिजाइन में बदलाव के बाद अब मंदिर की ऊंचाई 161 फुट चौड़ाई 255 फुट और लंबाई 350 फुट होगी। मंदिर में कुल 4 लाख घनफुट पत्थर लगाए जाएंगे पहले के डिजाइन में 75 हजार घनफुट पत्थर लगने थे।

1 जून को सीएम योगी अयोध्या में कार्यक्रम

  • सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्य का अधोध्या दौरा
  • 1 जून को लगभग 3 घंटे अयोध्या धाम में रहेंगे मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री
  • सुबह 9:10 पर पहुंचेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड
  • 9:15 पर हनुमानगढ़ी में करेंगे दर्शन पूजन
  • 9:30 राम जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे
  • रामलला के गर्भ गृह के निर्माण का करेंगे शुभारंभ
  • 12:10 पर पहुंचेंगे रामलला सदन, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में करेंगे शिरकत
  • 12:20 पर राम कथा पार्क हेलीपैड पहुंचेंगे यहां से लखनऊ के लिए होंगे रवाना
  • डिप्टी सीएम केशव मौर्या का सुबह 8:40 बजे पुलिस लाइन में उतरेगा हेलीकॉप्टर
Tags:    

Similar News