Rampur news: CRPF जवान ने खुद को राइफल से मारी गोली, मौके पर ही मौत
Rampur news: जनपद रामपुर सीआरपीएफ में तैनात कोलकाता का निवासी जवान सुकुमार विश्वास सीआरपीएफ में बटालियन नंबर 239 में था। वह किसी बात से परेशान चल रहा था;
Rampur news: ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान ने किसी बात से परेशान होकर खुद को गोली से उड़ा लिया। उसकी आत्महत्या की वजह फिलहाल सामने नहीं आ सकी है। घटना के बाद केंद्रीय बल की स्थानीय टुकड़ी में शोक की लहर दौड़ गई।
कोलकाता का निवासी था मृतक जवान
जनपद रामपुर सीआरपीएफ में तैनात कोलकाता का निवासी जवान सुकुमार विश्वास सीआरपीएफ में बटालियन नंबर 239 में था। वह किसी बात से परेशान चल रहा था। सुकुमार विश्वास की ड्यूटी सीआरपीएफ के अंदर बने शस्त्र भंडार में थी। देर रात 3:30 और 6:00 के बीच में ड्यूटी पर तैनात रहते हुए सुकुमार विश्वास ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ड्यूटी बदलने पर जब वहां सुबह की शिफ्ट का जवान पहुंचा तो वहां उसने ये दर्दनाक मंजर देखा कि उनका एक साथी अब उनके बीच नहीं रहा।
आत्महत्या की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पहुंचे। अफसरों ने देखा कि जवान की मौत हो चुकी थी तो उनकी आंखें भी नम नजर आईं। शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और मृतक जवान के परिवार को सूचना दे दी गई। इस घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया एक जवान मोर्चे पर तैनात था। सुकुमार विश्वास संतरी ग्रुप में था जिसकी रात्रि ड्यूटी थी। जब उसकी बदली वाला कॉन्स्टेबल पहुंचा तो उसने देखा सुकुमार विश्वास की वहां डेड बॉडी पड़ी हुई है।
प्राथमिक जांच में यह पता चला कि यह आत्महत्या का मामला है। उसके पास जो इंसास राइफल थी, उसी राइफल से उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक का परिवार कोलकाता में रहता है। उसके परिवार को सूचना दे दी गई है। मृतक के परिवार वाले अभी आत्महत्या की कोई ऐसी वजह नहीं बता रहे हैं, उनके भी समझ में नहीं आ रहा है कि जवान ने यह कदम क्यूं उठाया।