समाजवादी पार्टी में हर वर्ग का सम्मान: तिलक चन्द्र अहिरवार
तिलक चन्द्र अहिरवार ने कहा कि समाजवादी पार्टी में शामिल होकर अन्याय, अपराध बलत्कार, जैसी घटनाओं के खिलाफ एक आवाज लगाई है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में जो सम्मान एक वरिष्ठ नेता का वही सम्मान एक कार्यकर्ता का है।;
झांसी: तिलक चन्द्र अहिरवार ने कहा कि समाजवादी पार्टी में शामिल होकर अन्याय, अपराध बलत्कार, जैसी घटनाओं के खिलाफ एक आवाज लगाई है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में जो सम्मान एक वरिष्ठ नेता का वही सम्मान एक कार्यकर्ता का है। पार्टी में सभी का सम्मान समान है। यह बात उन्होंने किसान बाजार स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही हैं।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हरवर्ग की लड़ाई लड़ने का तैयार है। कार्यकर्ताओं को कभी भी मनोबल नहीं गिरने देगी। इसके लिए कार्यकर्ताओं को अपनी मेहनत करना होगी।
उनका कहना है कि गरीब व्यक्तियों को न्याय दिलाने पार्टी की पहली प्राथमिकता है। इसके अलावा हाथरस जैसी घटना पर पार्टी ने कड़ी नाराजगी जताई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने पीड़ित को न्याय मिले और आरोपियों को कड़ी से कड़ी से सजा मिले। इसके लिए जनता से भी आह्वान दिया है।
ये भी पढ़ें...फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, इंडिगो ने दिया ये खास तोहफा
वहीं, समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा कि लोगो का विश्वास अब भाजपा से उठ गया है। भाजपा की सरकार में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, बालत्कार जैसी घटना बहुत ज्यादा बढ़ गई है सरकार इन्हे रोकने की जगह अपराधियों का साथ दे रही है जिससे अपराध की घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। और जनता का हर दिन शोषण बढता जा रहा है बस अब जनता 2022 का इन्तजार कर रही है कि चुनाव हो और जनता 2022 में अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार बनबायें व भाजपा को सबक सिखायें। इसके पहले दीपक पासवान सहित 2 दर्जन लोग किसान बाजार स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आकर शामिल हुये।
ये भी पढ़ें...RJD के पूर्व नेता की हत्या का मामला गरमाया, CM को चिट्ठी लिख तेजस्वी ने की ये मांग
इस अवसर पर जिला महासचिव के.के. सिंह यादव, छोटे लाल वर्मा, राधेलाल, जुगल किशोर, जय देव शिवहरे, शिव सिंह यादव, अमित यादव, राहुल प्रताप जाटव, तरुण यादव, तलजीत सरदार, प्रदीप अहिरवार, दीपक पासवान, चादं मोहम्मद, बिक्की, कृष्ण कुमार, शहीद, यूनिस,खुर्शीद , कमलेश, राहुल, मोशीम, वीनय, आविद, राहुल, जगदीश, अजीम, मेहबूब, अरबिन्द्र, नदीम, काशीराम, मोहित, ईमरान, फईम, कोमल, संजय,नरेन्द्र कुमार, सौरव वर्मा, कमल अहिरवार, संजीव बौद्ध, अवद बौद्ध, राम सेवक बुंदेला, सैतान सिंह गुर्जर, यशवीर पिप्रैया ,गजेन्द्र अहिरवार, गजेन्द्र बौद्ध, आनंद प्रताप जाटव, अजय यादव, अजय मौर्य, संजय यादव, राम प्रकाश जाटव, भोपेंद्र कुमार गौतम, रवि अहिरवार, हर्ष अहिरवार, नीरज अहिरवार, अनिकेत अहिरवार, नीलेश अहिरवार ,राजेंद्र अहिरवार, देवेन्द्र वंशकार ,लाडले बंशकार, शिवम् अहिरवार, बॉबी अहिरवार, आकाश अहिरवार ,प्रभु दयाल वंशकार , मुकेश वंशकार, पहलवान वंशकार, अमन वंशकार, लक्ष्मन वंशकार, मिथलेश अहिरवार, सुनील अहिरवार, अर्जुन अहिरवार, आजाद पाल ,मनोज पालारूं गौतम, हीरालाल वर्मा, राकेश वंशकार, जय नारायण अहिरवार, अतर सिंह अहिरवार, भगीरथ अहिरवार,अशोक कुमार ,मनोज अहिरवार, संजीव बौद्ध, अजय यादव, इत्यादि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें...मणिपुर-नागालैंड के पूर्व राज्यपाल अश्विनी कुमार ने की आत्महत्या, ये है बड़ी वजह
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।