Saharanpur Crime News: रोड रेज की घटना में पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Saharanpur Crime News: स्थानीय समाचार पत्र के पत्रकार सुधीर सैनी की रोड रेज की घटना में हुई मौत के मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जहांगीर और फरमान नामक युवकों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।

Newstrack :  Network
Newstrack :  Shreya
Update:2022-01-27 11:51 IST

आरोपी गिरफ्तार (फोटो साभार- ट्विटर) 

Saharanpur Crime News: एक बड़ी घटना में स्थानीय समाचार पत्र के पत्रकार सुधीर सैनी की रोड रेज की घटना में हुई मौत (Sudhir Saini Murder) ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए जहांगीर और फरमान नामक युवकों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हमलावरों के पास से कार भी बरामद की है। सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने किसी भी प्रकार से माहौल बिगाड़ने की कोशिशों को लेकर सतर्क रुख अपनाते हुए कहा है कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें तेजी से दोषी ठहराया जाए।

यह जानकारी देते हुए आईपीएस आकाश तोमर (IPS Akash Tomar) ने ट्वीट किया है, श्री सुधीर सैनी (शाह टाइम्स) की रोड रेज की घटना में हुई मौत के मामले में जहांगीर और फरमान को सहारनपुर पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें तेजी से दोषी ठहराया जाए। 

क्या है पूरा मामला? 

सहारनपुर जनपद के थाना देहात क्षेत्र के गांव दतौली रागढ़ के पास गाड़ी सवार कुछ युवकों ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर सुधीर सैनी नामक पत्रकार की निर्मम हत्या कर दी। मामले में एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि थाना देहात कोतवाली के चिल्काना रोड पर चिलकाना निवासी सुधीर सैनी मोटरसाइकिल से सहारनपुर की तरफ आ रहे थे, साथ ही एक अल्टो कार भी आ रही थी इनका आपस में साइड लगने को लेकर विवाद हो गया था। कार सवार व्यक्तियों ने सुधीर के साथ मारपीट की है। मारपीट के दौरान सुधीर को चोटें आई हैं जिसमें सुधीर की मृत्यु हो गई है। 

उन्होंने बताया कुछ लोग मौके पर थे उन्होंने कार का नंबर बताया है, जिसके आधार पर उनकी पहचान की गई है। अल्टो कार सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की विदित कार्रवाई की जा रही है। दोनों के विरुद्ध एनएससी की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा फरार तीसरे अभियुक्त की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी वह भी उनकी पकड़ में होगा।

फिलहाल इस घटना से पत्रकारों में भी जबरदस्त आक्रोश है। आपको बता दें कि सुधीर सैनी अपने मां-बाप की इकलौती औलाद थे। उसके मां-बाप एक धर्मशाला के केयरटेकर का काम कर बमुश्किल जीवन यापन कर रहे हैं। सुधीर की हत्या उस समय हुई जब वह सहारनपुर की ओर आ रहा था। 

Full View

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News