लापरवाह शिक्षक: मिले ड्यूटी से गायब, SDM ने जारी किया नोटिस
तहसील सभागार में भाग्यनगर व औरैया ब्लॉक के बीएलओ की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें भाग्य नगर के 115 व सदर ब्लॉक के 98 बीएलओ मौजूद रहे। इस दौरान बैठक में बीएलओ शिक्षकों का कार्य संतुष्ट जनक न मिलने पर एसडीएम सदर रमेश चंद्र यादव ने नोटिस जारी किए हैं।;
औरैया: सदर तहसील सभागार में भाग्य नगर व सदर ब्लॉक के बीएलओ की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान एसडीएम ने बीएलओ के कार्यों की पड़ताल की। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताया कि उनकी ओर से दो दिन से दोनों ब्लॉकों के स्कूलों का निरीक्षण किया गया। जिसमें पांच विद्यालयों के 17 शिक्षकों की लापरवाही सामने आने पर उनके वेतन रोकने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय की भी संस्तुति की है।
तहसील सभागार में भाग्यनगर व औरैया ब्लॉक के बीएलओ की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें भाग्य नगर के 115 व सदर ब्लॉक के 98 बीएलओ मौजूद रहे। इस दौरान बैठक में बीएलओ शिक्षकों का कार्य संतुष्ट जनक न मिलने पर एसडीएम सदर रमेश चंद्र यादव ने नोटिस जारी किए हैं।
समीक्षा बैठक के उपरांत एसडीएम सदर रमेश चंद्र यादव ने बताया कि उनकी ओर से पांच व छह नवंबर को जिले के भाग्यनगर व सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया था। जिसमें भाग्य नगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय फूटाताल के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक मंजुल द्विवेदी 2 नवंबर से 5 नवंबर तक सार्वजनिक अवकाश पर मिलीं। सहायक अध्यापक सुनीता उपस्थित मिलीं।
ये भी पढ़ें...प्रियंका गांधी अचानक पहुंची देहरादून, यहां का भी करेंगी दौरा, ये है बड़ी वजह
अरविंद राजपूत शिक्षा मित्र बीएलओ ड्यूटी के कारण मुख्यालय पर गए होना पाया। प्राथमिक विद्यालय मडैया मल्लाहन के निरीक्षण में एसडीएम को इंचार्ज प्रधानाध्यापक नीरज कुमारी, सहायक अध्यापक अश्वनी कुमार उपस्थित मिले, शिक्षा मित्र सोनम निषाद अनुपस्थित मिलीं। प्राथमिक विद्यालय अधासी के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक रजिया बेगम, सहायक अध्यापक अर्चना, शिक्षा मित्र ममता दीक्षित उपस्थित मिलीं। प्राथमिक विद्यालय जमुंहा के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक सलिल कुमार, शिक्षा मित्र संध्या दुबे व शिक्षा मित्र पूनम मिश्रा सभी अनुपस्थित मिले।
ये भी पढ़ें...गोरखपुर को दिवाली तोहफा देंगे CM योगी, इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
प्राथमिक विद्यालय ककराही के निरीक्षण में एसडीएम को प्रधानाध्यापक विमला मिश्रा, सहायक अध्यापक सत्यमूर्ति, सहायक अध्यापक मीनाक्षी मिश्रा, सहायक अध्यापक पल्लवी मिश्रा, सहायक अध्यापक कु.निशा उपस्थित मिले। तथा शिक्षा मित्र सरला राजपूत अनुपस्थित मिलीं।
ये भी पढ़ें...विद्या भारतीः वैदिक संस्कृति को आगे बढ़ाया, एल. वेंकटेश्वर लू ने कही ये बात
एसडीएम सदर रमेश यादव ने बताया कि सभी विद्यालयों के निरीक्षण में ऑन लाइन शिक्षण कार्य कराया जाना नहीं पाया गया और न ही छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों की पढ़ाई को लेकर कोई दिशा निर्देश दिए जाने पाए गए। ऐसी स्थिति में सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। साथ ही उनका माह सितंबर व अक्तूबर 2020 का वेतन रोकने के साथ ही विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की गई है।
दोस्तो देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।