Lucknow में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा: ड्रोन से निगरानी, कल अदा होगी जुमे की आख़िरी नमाज
Lucknow: लखनऊ में ज़ुमा की आखिरी नमाज को लेकर, पुख्ता इंतजाम भी कर लिए गए हैं। इस मौके पर पूरे लखनऊ में, ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी।;
Lucknow: शुक्रवार को राजधानी सहित पूरे प्रदेश में आखिरी जुमे की नमाज (last Friday prayer) अदा की जाएगी। जिसको लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश (District Magistrate Abhishek Prakash) ने कमान संभाल ली है। ज़ुमा की आखिरी नमाज को लेकर, पुख्ता इंतजाम भी कर लिए गए हैं। इस मौके पर पूरे लखनऊ में, ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी। वहीं, मुस्लिम बहुल इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को खड़ा कर दिया गया। इसके मद्देनजर, गुरुवार को एडीसीपी पश्चिमी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पीएसी और आरपीएफ के जवानों संग फ्लैग मार्च निकाला।
लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने निकाला फ़्लैग मार्च
अलविदा नमाज़ को लेकर लखनऊ पुलिस ने आरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर फ़्लैगमार्च निकाला। फ़्लैग मार्च का नेतृत्व एडीसीपी पश्चिमी चिरंजीव नाथ सिन्हा (ADCP West Chiranjeev Nath Sinha) ने किया। फ़्लैगमार्च टीले वाली मज़्ज़िद से निकलकर, इमामबाड़ा के रास्ते, घंटाघर होते हुए कोनेश्वर महादेव मंदिर तक गया। और वहाँ से वापस टीले वाली मस्जिद तक आया। फ़्लैगमार्च में बड़ी संख्या में पुलिस बल, सैकड़ों की संख्या में आरपीएफ के जवान और पीएसी के जवान मौजूद थे।
चिरंजीव सिन्हा ने बताया कि कल अलविदा नमाज़ (goodbye prayer) को लेकर सभी इलाक़ों में मार्च किया जा रहा है। इसके साथ साथ ड्रोन से हमने पूरे इलाक़े पर बाहर बना रखी है। लखनऊ पुलिस पूरी तरह से सुरक्षा की दृष्टि से बाहर बनाए हुए है।
इन जगहों पर रहेगी रोक:-
• कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर, बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद।
इधर से जाएं: कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू), शाहमीना शाह, रूमी गेट चौकी से नया पुल होकर जा सकेंंगे।
• यहां रहेगी रोक: वाहन रूमी गेट चौक चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा, टीले वाली मस्जिद नहीं जा सकेंगे।
इधर से जाएं: कोनेश्वर चौराहा या नींबू पार्क के पीछे नया पुल होकर जाएंगे।
• यहां रहेगी रोक: चौक तिराहे से नींबू पार्क चौराहा नहीं जा सकेगें।
इधर से जाएं: ट्रैफिक कोनेश्वर चौराहा या मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहे होकर जाएंगे।
• यहां रहेगी रोक: मेडिकल क्रास चौराहे से फूलमण्डी, खुन-खुन जी कॉलेज व नींबू पार्क चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे।
इधर से जाएं: मेडिकल कॉलेज चौराहा या चौक, कोनेश्वर चौराहे होकर जाएं।
• यहां रहेगी रोक: वाहन शाहमीना तिराहा से पक्कापुल टीले वाली मस्जिद नहीं जाएंगे।
इधर से जाएं: मेडिकल कॉलेज या डालीगंज पुल, आईटी चौराहा होकर जाएं।
• यहां रहेगी रोक: डालीगंज पुल चौराहे से सीतापुर रोड जाने वाला यातायात पक्कापुल टीले वाली मस्जिद नहीं जाएंंगे।
इधर से जाएं: आईटी चौराहा, कपूरथला, पुरनियां होकर जा सकेंंगे।
• यहां रहेगी रोक: शाहमीना तिराहा से कैसरबाग व हरदोई जाने वाले रोडवेज, सिटी बस पक्कापुल, इमामबाडा नहीं जा सकेंंगे।
इधर से जाएं: शाहमीना तिराहा से मेडिकल कॉलेज, चौक, कोनेश्वर चौराहा होकर जाएं।
• यहां रहेगी रोक: वाहन सीतापुर रोड से पक्कापुल नहीं जा सकेंगे।
इधर से जाएं: डालीगंज रेलवे क्रासिंग से निराला नगर आठ नम्बर चौराहा होकर जाएं।
• यहां रहेगी रोक: खदरा से वाहन पक्कापुल व टीले वाली मस्जिद।
इधर से जाएं: पक्कापुल से पहले बंधा रोड या नया पुल होकर जा सकेंगे।
• यहां रहेगी रोक: हरदोई रोड बालागंज से इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद नहीं जा सकेंगे।
इधर से जाएं: वाहन कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा होकर जाएं।