शाहजहांपुर: यहां मानवता को उस वक्त शर्मसार कर दिया गया जब एक युवक पुलिस भर्ती का पेपर देकर वापस अपने घर लौट रहा था। रास्ते में युवक जहर खुरानी का शिकार हो गया। उसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन जिला मे उसका इलाज करने के बजाए उसको धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया। काफी देर युवक तपती दोपहरी तेज में अस्पताल के बाहर पङा रहा। हालांकि कई घंटे बाद युवक को भर्ती कर लिया गया। सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जब बेटे के साथ हुई दरिंदगी का वीडियो देखा तो उन्होंने कार्यवाही की मांग की है। वहीं आलाधिकारी इस मामले पर खामोश है।
�
यह भी पढ़ें .....शाहजहांपुर: आलू की टिक्की खाकर 40 से ज़्यादा बच्चे बीमार
मामला जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर का है। बीते मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे ट्रामा सेंटर एक युवक गंभीर हालत में पहुचा। उसको एक होमगार्ड लेकर गया था। 23 साल का युवक रजनीश कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी थाना कलान दो दिन पहले लखनऊ गया था। लखनऊ मे युवक का भाई कमलेश सिपाही के पद पर तैनात है। बीते मंगलवार को युवक पुलिस भर्ती का पेपर देकर वापस अपने घर बस से आ रह था। लेकिन रास्ते वह जहर खुरानी का शिकार हो गया। जब उसको गंभीर हालत में होमगार्ड ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचा तो अस्पताल स्टाफ ने युवक को धक्का देकर बाहर निकाल दिया। जिसका वहां पर खङे किसी युवक ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस कदर युवक जमीन पर पड़ तड़प रहा है। लेकिन पत्थर दिल अस्पताल स्टाफ ने उसका इलाज करना उचित नहीं समझा। फिलहाल काफी देर बाद युवक को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें .....शाहजहांपुर- नन्हे नाम के कैदी की इलाज़ के दौरान हुई मौत, 2011 में हुई थी उम्र कैद की सज़ा
युवक के भाई राम बरन जब जिला अस्पताल पहुचे तो उन्होंने उसके साथ हुई दरिंदगी का वीडियो देखा जिसके बाद परिजन जिम्मेदार अस्पताल स्टाफ पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं आलाधिकारी इस मामले मे चुप्पी साधे हुए है।
यह भी पढ़ें .....चार्ज लेते ही नए डीएम ने दिखाए कड़े तेवर, विभागों में मचा हड़कंप
जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने मामले को बेहद गंभीर बताया और सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार और सीएमएस एमपी गंगवार को जांच के आदेश दिए है। जिलाधिकारी का कहना है कि यह बेहद गंभीर मामला है। इसमें दोषियों को बख्शा नही जाएगा।