Kalindi Express: शाहरुख़ निकला कानपुर ट्रेन हादसे का साजिशकर्ता, हिस्ट्रीशीटर की तलाश में पुलिस
Kalindi Express: कानपुर कालिंदी ट्रेन हादसा इन दिनों में सुर्ख़ियों में है। रविवार देर रात एक सिलेंडर के जरिये इस ट्रेन को उड़ाने की साजिश रची गई थी।
Kalindi Express: कानपुर कालिंदी ट्रेन हादसे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जहाँ ट्रेन पलटाने की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड का नाम सामने आ आया है। इस मामले की जांच कर रहे एजेंसियों ने मास्टरमाइंड का नाम शाहरुख़ बताया है। शाहरुख नाम के हिस्ट्रीशीटर की तलाश तेज हो गई है। कानपुर, कन्नौज, लखनऊ में भी संदिग्धों की तलाश तेज है। कालिंदी ट्रेन हादसा रविवार रात 8:25 बजे हुआ। जहाँ ट्रेन को पलटाने के लिए ट्रैक पर LPG सिलेंडर रखा गया। लेकिन लोको पायलट ने उसे दूर से देखकर ही इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया था। और हादसा होते- होते बच गया।
किस तरह की जा रही मामले की जाँच
कानपुर कालिंदी हादसे को लेकर कई खुलासे सामने आये है। इस मामले की जाँच कर रही छह लोगों की टीम ने अब तक निवादा टोल प्लाजा समेत अलग-अलग जगह लगे 219 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जुटाए हैं। इन सब के आलावा सर्विलांस और एलआईयू की टीम भी जांच में जुटी हुई है। इसकी पुख्ता जांच हो सके इसके लिए फॉरेंसिक व डॉग स्क्वॉयड की टीमों को भी चप्पे- चप्पे पर लगाया गया है।
जांच में मिले फुट प्रिंट
मामले की जांच कर रही टीम ने इस बात की जानकारी दी है कि कालिंदी को पलटाने की साजिश रचने वाले शातिर हाईवे की ओर से सिलिंडर लेकर रेल पटरी तक पहुंचे और घटना के बाद पटरी की दूसरी तरफ मक्के के खेत से भाग निकले। पुलिस ने इस बात को इसीलिए कहा क्योकि खोजी कुत्ता जहां एक ओर रेल पटरी से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर हाईवे तक गया। वहीं घटनास्थल के दूसरी तरफ झाड़ियों से होते हुए मक्के के खेत तक गया। जहां कुछ फुट प्रिंट भी मिले हैं। आज दोपहर दो बजे घटना स्थल पर डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह, रेलवे के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव और डॉग स्क्वॉयड पहुंचे थे। जहां उन्होंने पूरी जगह का मुआयना किया।