शामली में दिखा पुलिस का खौफनाक चेहरा, पिटाई से व्यक्ति की हुई मौत

पुलिसकर्मियों द्वारा एक व्यक्ति को पीटकर मौत के घाट उतारने की वारदात सामने आई है जहां पर बाइक पर सवार होकर आए चार सिपाहियों ने एक व्यक्ति को उसके घर पर आकर उसकी पिटाई शुरू कर दी और जब व्यक्ति बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा तो उसे छोड़कर फरार हो गए घटना के बाद से मृतक के परिजनों में रोष व्याप्त है और मृतक के परिजनों ने गांव में जमकर हंगामा प्रदर्शन किया सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंचे एसपी शामली ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Update:2021-01-03 22:26 IST
3 डिग्री से व्यक्ति की मौत पर परिजनों का हंगामा

शामली: पुलिसकर्मियों द्वारा एक व्यक्ति को पीटकर मौत के घाट उतारने की वारदात सामने आई है जहां पर बाइक पर सवार होकर आए चार सिपाहियों ने एक व्यक्ति को उसके घर पर आकर उसकी पिटाई शुरू कर दी और जब व्यक्ति बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा तो उसे छोड़कर फरार हो गए घटना के बाद से मृतक के परिजनों में रोष व्याप्त है और मृतक के परिजनों ने गांव में जमकर हंगामा प्रदर्शन किया सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंचे एसपी शामली ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

ये था पूरा मामला

दरअसल, आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा एलम का है जहां पर एलम चौकी पर तैनात चार पुलिस कर्मी दो बाइक पर सवार होकर कस्बे में निकले थे और वह ओमवीर नाम के व्यक्ति के घर पर जहां पहुंचे जहां पर उन्होंने बिना कुछ पूछताछ किए ओमवीर के साथ मार पिटाई शुरू कर दी पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट किए जाने के बाद ओमवीर बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा जब पुलिसकर्मियों ने देखा कि ओमबीर की हालत बिगड़ चुकी है तो वह उसे छोड़कर वहां से भागने लगे अपने पिता को पिटता देख ओमबीर की बेटी पुलिसकर्मियों से अपने पिता को छुड़वाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक पुलिसकर्मी ओमवीर को छोड़कर फरार हो गए।

इकट्ठा हुए लोग

पुलिस द्वारा ओमवीर की पिटाई को देखते हुए वहां पर लोग इकट्ठा हो गए और जब उन्होंने ओमवीर को जमीन पर पड़ा देखा तो वहां पर डॉक्टर को बुलाया गया लेकिन डॉक्टर ने ओमवीर को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद मरता गंभीर के गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया मृतक के परिजनों का आरोप है कि बाइक पर सवार होकर आए चार पुलिसकर्मियों ने बिना किसी बात के ओमवीर के साथ मारपीट की और जिस मारपीट में ओमबीर की मौत हो गई।

ये भी पढ़ेंः औरैया: इस महिला ने शुरू किया समिति, जिसमें तमाम महिलाओं को मिला स्वरोजगार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

परिजनों की मांग है कि चारों आरोपी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी शामली सुकृति माधव भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को किसी तरीके से समझा-बुझाकर शांत किया लेकिन मृतक के परिजन बस एक ही जिद पर अड़े थे कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए जिसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया साथ ही आरोपी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही तब जाकर कहीं मृतक के ओमबीर के परिजन शांत हुए एसपी शामली ने मृतक के परिजनों के शांत होने के बाद मृतक ओमबीर के शव को वहां से उठवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

एसपी शामली सुकृति माधव ने कही ये बात

वही इस पूरे मामले पर एसपी शामली सुकृति माधव ने बताया कि आज दिन में सूचना आई थी कि जिसकी शिकायत पर कुछ पुलिसकर्मी यहां पर वर्दी मैन के घर पर आए थे और उसके बाद कुछ विवाद हुआ और इसी बाद में ऐसा बताया जा रहा है कि इनको दिल का दौरा आने से इनकी मृत्यु हो गई है मामले का संज्ञान लिया गया है मेरे द्वारा भी इन लोगों से बात की गई है और इनको विश्वास दिल आ गया है कि जांच उपरांत जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी अभी जो बॉडी है उसको पीएम के लिए यहां पर भेजा जा रहा है और जो भी एविडेंसेस में निकल कर आएंगे उसमें दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे देखिए पीट-पीटकर हत्या की बात ऐसी कोई सामने नहींआयी है।

पीट पीट कर हत्या की ऐसी कोई बात सामने नहीं आ रही है इनके बीच यहां पर विवाद हुआ था घरवालों के कुछ आरोपियों उसकी पुष्टि जो है पीएम और अन्य चीजों से भी हो जाएंगे तो उसी के लिए हम लोग अग्रिम कार्यवाही करा रहे हैं ताकि जो भी फैक्ट हो वह कारपोरेट हो और जो एविडेंस है वह सामने आ सके ताकि कार्रवाई की जा सके इसमें हमारी तरफ से इनके परिजनों को निश्चित रहने का आश्वासन दिया गया है जो बीच में जांच उपरांत संहिता चाहेंगे उसका आधार पर कार्रवाई की जाएगी तहरीर आई है उस उसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है और जो शासन की तरफ से प्रतिनिधि है यहां पर वह भी आए हैं उन्होंने जो भी आर्थिक मदद होती है उसका भी उन्होंने आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ेंः 3000 हजार किसान भिड़े: अर्धसैनिक बलों से सामना, उठाया बड़ा कदम, बिगड़े हालात

मृतक की बेटी ने दिया ये बयान

मृतक की बेटी पूजा ने बताया कि मैं वहां पर झाड़ू लगा रही थी और पापा बाहर बैठे हुए थे चाय पी रहे थे एक घरवाली का डॉक्टर आया था उसने भैया का रिश्ता करा था वो रिश्ते की बात कर रहे थे तो 4 पुलिस वाले आए बाहर से तो वह आते ही दुकान में पड़ गए और दुकान में आते ही पापा का गला पकड़ लिया और फिर उनको मारने लगे कोई लात मारा कोई घूंट मार रहा है कोई चांटे मार रहा तो वह बड़ी बहन को बुला कर लेने आए तो मार कर नीचे गिर कर भागने लगे तो मेरे भैया भी पीछे भागे लेकिन मैं मोटरसाइकिल पर बैठ कर भाग गए क्यों मारा यह हमें नहीं पता।

पंकज प्रजापति

Tags:    

Similar News