शिवपाल की पार्टी प्रसपा का बड़ा ऐलान, पंचायत चुनाव में उतारेगी प्रत्याशी
उक्त बात प्रसपा कार्यालय चौगुर्जी पर जिलाध्यक्ष सुनील यादव, प्रमुख महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, पूर्व सांसद/विधायक रघुराज शाक्य ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।;
इटावा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वर्तमान केंद्र व यूपी सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों के खिलाफ़ 24 दिसम्बर से पूरे प्रदेश में गांव गांव प्रसपा पद यात्रा अभियान चलाएगी।
ये भी पढ़ें:डिजिटल तकनीक के माध्यम से गरीब से गरीब को भी सरकार के साथ सीधे जोड़ा गयाः PM मोदी
उक्त बात प्रसपा कार्यालय चौगुर्जी पर जिलाध्यक्ष सुनील यादव, प्रमुख महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, पूर्व सांसद/विधायक रघुराज शाक्य ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा उक्त यात्रा तीन चरणों में होगी। पहला चरण 24 से 29 दिसम्बर, दूसरा चरण 5 जनवरी 2021 से 10 जनवरी व तीसरा चरण 17 जनवरी से 23 जनवरी तक होगा।
प्रसपा जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया
वहीं प्रसपा जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी पंचायत चुनाव, बीडीसी चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी उतारेगी जिसके लिए बूथ स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और जो भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरना चाहता है वह अपने आवेदन जल्द से जल्द कार्यालय पर प्राप्त करवा दें और कई प्रत्याशियों के आवेदन लगातार उनको प्राप्त हो रहे हैं जिसको लेकर आने वाले विधानसभा चुनाव में भी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशी खड़े करेगी।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव होंगे
आगे उन्होंने बताया कि सैफई के चौधरी चरण सिंह पीजी कालेज में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन आज 23 दिसम्बर को होगा। कवि सम्मेलन में कवि अनामिका अम्बर, गौरव चौहान, रौनक़ इटावी, अन्ना देहलवी, दिनेश रघुवंशी, सतीश मधुप, राजीव राज, गौरी मिश्रा, रोहित चौधरी, योगिता चौहान, सौरभ सुमन आदि कवि भाग लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व जसवंतनगर के विधायक व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव होंगे।
ये भी पढ़ें:भाजपा के आठ सांसद: यूपी के इस शहर में है इनका आवास, जानें इसके बारे में
प्रेसवार्ता में सुशांत वर्मा, केके यादव, आशीष पटेल, अनवार हुसैन, लल्लू वारसी, विकास उर्फ विक्की गुप्ता, निशांत चौधरी, नवनीत निगम, वीपी यादव, शिव विवेक यादव, प्रशांत शाक्य, नरेंद्र यादव, सन्तोष राठौर, निशांत चौधरी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- उवैश चौधरी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।