Shravasti News: एक हफ्ता पूर्व गांव से लापता युवक युवती का शव कुएं में मिला, इलाके में फैली सनसनी

Shravasti News: खोजबीन के बाद जब युवक युवती नहीं मिले तो थाना सोनवा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार शाम दोनों युवक युवती का शव उनके गांव के बाहर एक पुराने कुएं में मिला है।;

Update:2025-01-04 21:17 IST

एक हफ्ता पूर्व गांव से लापता युवक युवती का शव कुएं में मिला- (Photo- Newstrack)

Shravasti News: शनिवार को थाना सोनवा क्षेत्र के मोहनिया गांव में एक हफ्ता पहले घर से लापता युवक और युवती का शव गांव के बाहर एक पुराने कुएं में मिला है। युवक और युवती के परिजनों ने हर जगह खोजबीन की थी परन्तु जब युवक युवती नहीं मिले थे तो थाना सोनवा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार शाम दोनों युवक युवती का शव उनके गांव के बाहर एक पुराने कुएं में मिला है।

बता दें कि यह मामला विगत 26 दिसंबर 2024 का है। जब रिंकू (19) वर्ष और कुमारी सुमन (15) वर्ष अचानक घर से लापता हो गए। दोनों के परिजनों ने ढूंढने की बहुत कोशिश की किन्तु दोनों का पता नहीं चल सका।हार थक कर दोनों के परिजनों ने विगत 28 दिसंबर को थाना सोनवा पुलिस को तहरीर दी ।जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली।इस बीच पुलिस दोनों के तालाश में लगी रही आज शनिवार शाम दोनों का शव उन्ही के गांव के बाहर कुएं में मिला है।

प्रेम प्रसंग का है मामला 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों का शव कुएं से निकाल कर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ऐसी चर्चाएं हैं कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो सकता है किन्तु सवाल यह उठ रहा है कि दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया कि अपनी जीवन लीला ही खत्म कर दी। वही परिजन दबे जुबान इसे हत्या बता रहे हैं किन्तु अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।

फिलहाल अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है।इस संबंध में एसपी घनश्याम चौरासिया ने बताया कि शनिवार को एक सप्ताह पूर्व थाना सोनवा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।वह युवक युवती अपने ही गांव के बाहर एक कुएं में मृत अवस्था में पाएं गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस और फोरेंसिक टीम मृतक के शवों के कारण को पता करने में लगी है।जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।

Tags:    

Similar News