Shravasti News: पद्मश्री मालिनी अवस्थी के भक्तिमयी भजनों से भक्ति में लीन हो झूमे श्रोता

Shravasti News: पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ गौरी की आराधना से प्रारम्भ किया, उसके बाद मॉ दुर्गा को समर्पित भजन ‘‘तोहरे शरण में आई मैं जगदम्बे मइया..............’’ गाकर दर्शकों का मन मोह लिया।;

Update:2024-12-09 19:45 IST

Shravasti News ( Pic- Newstrack)

Shravasti News: श्रावस्ती महोत्सव में पद्मश्री मालिनी अवस्थी के भक्तिमयी भजनों से श्रोतागण भक्ति में लीन हो कर झूमने को मजूबर हो गये। उन्होंने मंच संभालते ही कहा कि यह स्थान गौतम बुद्ध भगवान की तपोस्थली होने के साथ-साथ सीता मईया से भी जुड़ा होने की मान्यता के कारण बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मेरा कई बार श्रावस्ती आना हुआ है, लेकिन इस बार आकर वह धन्य हो गईं। उन्होंने कहा कि वह इस ऐतिहासिक/पौराणिक धरती को प्रणाम करती हैं और जिला प्रशासन द्वारा ऐसा ऐतिहासिक महोत्सव जो कराया गया है, वह प्रशंसनीय है। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई है, जिससे महोत्सव सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो रहा है। इससे निश्चित ही इस तपोभूमि का देश-दुनिया में नाम रोशन होगा।

पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ गौरी की आराधना से प्रारम्भ किया, उसके बाद मॉ दुर्गा को समर्पित भजन ‘‘तोहरे शरण में आई मैं जगदम्बे मइया..............’’ गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद उन्होने ’’ सईयां मिले लरकईयां मैं का करूँ..........’’, ’’रेलिया बैरन पिया को लिये जाए रे...........’’ आदि गीतों का शानदार प्रस्तुतीकरण कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इसके बाद उन्होने ‘‘मागें ननद रानी कंगना, लालन के भये’’ सहित कई भक्ति रस से लीन सोहरों का प्रस्तुतीकरण कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री पारूल चौहान ने बॉलीवुड गीतों पर डांस की प्रस्तुती देकर लोगों को उत्साहित किया। अपने प्रस्तुतीकरण के दौरान पारुल चौहान ने ’’नगाड़ा संग ढोल बाजे’’, ’’आज नचले’’ एवं ’’देश रंगीला’’ गीतों पर मनमोहक डांस का प्रस्तुतीकरण किया, जिससे पूरा पण्डाल तालियों से गूंज उठा।

इसी क्रम में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें देश के प्रख्यात कवि पद्मश्री सुनील जोगी, मानसी द्विवेदी, धर्मराज, पूर्व आईएएस कमलेश मिश्रा एवं नागेन्द्र योगी द्वारा हास्य रस, श्रृंगार रस, प्रेम रस, व्यंग रस एवं भक्ति रस सहित अन्य रसों की कविताओं का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया, जिस पर उपस्थित सभी दर्शकों ने वाह-वाह कर तालियों की गड़गडा़हट से कवियों का स्वागत किया और महोत्सव स्थल गुंजायमान हो उठा। इसी दौरान जिलाधिकारी ने भी कवियों के साथ अपनी कविता की पंक्तियों को साझा किया, जिस पर लोगों ने खूब तालियां बजाई।

पद्मश्री मालिनी अवस्थी, अभिनेत्री पारूल चौहान एवं सभी कवियों को श्रावस्ती भाजपा विधायक रामफेरन पाण्डेय, अध्यक्ष जिला पंचायत बलरामपुर आरती तिवारी, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिला प्रचारक आरएसएस, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं उनकी पत्नी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा व उनकी पत्नी ने भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर कलाकारों को सम्मानित किया। इस दौरान समस्त उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदारगण, नायब तहसीलदारगण, बीडीओ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मीडिया बन्धु, बुद्धिजीवीगण, समाज सेवी एवं तमाम विभागों के अधिकारी और भारी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News