Shravasti News: नकली नोट बनाने वाले गिरोह के सरगना की पांच बीवियां, मदरसे में छापता था नकली नोट
Shravasti News: मुखबिर की सूचना पर टीम ने भेसरी नहर पुल के पास से तीन लोगों को नकली नोट, तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद मल्हीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर स्थित मदरसे से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Shravasti News: यूपी के श्रावस्ती जिले में हरदत्त नगर गिरंट थाना पुलिस ने नकली नोट छापकर ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों व दुकानों में खपाने वाले गिरोह के सरगना का पर्दाफाश किया है। एसपी घनश्याम चौरसिया ने गुरुवार को खुद मदरसे का निरीक्षण किया। पता चला है कि गिरफ्तार सरगना मल्हीपुर थाने के लक्ष्मणपुर गंगापुर निवासी मुबारक अली उर्फ नूरी इस गिरोह का सरगना है। उसकी पांच पत्नियां भी हैं। जो अलग-अलग जगहों पर रहकर नकली नोट चलाती हैं। उसकी एक पत्नी गंगापुर स्थित फैजुर्नबी मदरसे में शिक्षिका है तो दूसरी बहराइच शहर स्थित जामिया नूरिया मस्जिद में शिक्षिका है। जिले की पुलिस ने जब उसे घेरा तो नूरी बहराइच मदरसे में छिप गई। वह इसी गंगापुर मदरसे के एक कमरे में नकली नोट छापता है। जिसे वह शाम के समय या कम रोशनी वाले स्थानों पर बाजार में खपाता है।
पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश बुधवार को ही कर दिया था। इस मामले में हरदत्त नगर गिरंट पुलिस व एसओजी टीम ने बुधवार को ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से असली व नकली नोट, नोट छापने के कागज, उपकरण, तमंचा व बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने बताया है कि गिरोह का सरगना मल्हीपुर स्थित एक मदरसे का मैनेजर है। गिरोह में बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र के काशी जोत निवासी जमील अहमद, विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के सरबदी निवासी धर्मराज शुक्ला, रामगांव थाना क्षेत्र के बेगमपुर निवासी रामसेवक व सोनवा थाना क्षेत्र के ककंधू गांव निवासी अवधेश कुमार पांडेय भी शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि पुलिस को कुछ दिनों से इस मामले की सूचना मिल रही थी कि मल्हीपुर थाना क्षेत्र में नकली नोटों का धंधा चल रहा है। इसका पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया था। मुखबिर की सूचना पर टीम ने भेसरी नहर पुल के पास से तीन लोगों को नकली नोट, तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद मल्हीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर स्थित मदरसे से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जहां से एक प्रिंटर, दो लैपटॉप, चार बोतल स्याही, 35,400 रुपये के नकली नोट और 14500 रुपये के असली नोट, एक 315 बोर का तमंचा व कारतूस, एक कैंची, स्केल, एक कागज का पर्चा जिस पर तीन असली नोट चिपके हुए थे, एक बाइक व पांच मोबाइल बरामद किए गए। एसपी ने बताया कि ये लोग नकली नोट छापकर ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों व दुकानों में चलाते थे।
मालूम हो कि इस मामले में हरदत्त नगर गिरंट पुलिस व एसओजी टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से असली व नकली नोट, नोट छापने का कागज, उपकरण व तमंचा व बाइक बरामद की गई है। गिरोह का सरगना मल्हीपुर स्थित एक मदरसे का मैनेजर बताया जा रहा है। एसपी ने बताया कि ये लोग नकली नोट बनाने के लिए उच्च क्वालिटी के कागज का इस्तेमाल करते थे। जिसे ये लैपटॉप व प्रिंटर की मदद से छापते थे। जिसे बाद में कम रोशनी वाली जगहों व कम पढ़े-लिखे लोगों, फल-सब्जी की दुकानों व ढाबलियों में चलाया जाता था। इस काम में नूरी की पत्नियां भी शामिल थीं। उन्होंने बताया कि नकली नोट बनाकर बाजार में चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने वाली हरदत्त नगर गिरंट पुलिस और एसओजी टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी मुबारक अली ने बताया कि उसने यूट्यूब से नकली नोट बनाना सीखा था। उन्होंने बताया कि काशीजोत निवासी जमील अहमद पर पयागपुर थाने में दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जबकि रामसेवक पर बहराइच कोतवाली नगर में दो और नानपारा में एक मुकदमा दर्ज है। अवधेश कुमार पर सोनवा में आर्म्स एक्ट का एक मुकदमा और मुबारक अली पर गोंडा के खरगूपुर में एक, बहराइच के रुपईडीहा में एक-एक और मल्हीपुर में दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि इसका खुलासा करने में विशेष योगदान देने वाले एएसपी प्रवीण कुमार यादव, सीओ संतोष कुमार को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।