Shravasti News: जूनियर हाईस्कूल भिनगा 23वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता, विधायक, डीएम, एसपी ने किया शुभारंभ

Shravasti News: पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जनपद में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो सराहनीय है। इससे बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी।

Update:2024-11-11 20:36 IST

Shravasti news (newstrack)

Shravasti News: सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जूनियर हाईस्कूल भिनगा में 23वीं जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन श्रावस्ती के भाजपा विधायक रामफेरन पांडेय, सपा भिनगा विधायक इंद्राणी वर्मा, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह व पूर्व जिला अध्यक्ष महेश मिश्र ओम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान विधायकों व जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया और गुब्बारे भी उड़ाए। इसके अलावा परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसकी सलामी विधायकों, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी ने ली।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विधायक श्रावस्ती पंडित रामफेरन पांडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नियमित खेलकूद से मानसिक व शारीरिक विकास को बढ़ावा मिलता है। इससे हमारा शारीरिक व मानसिक संतुलन बना रहता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेलों के बारे में भी बताया जाना चाहिए तथा उनकी रुचि के अनुसार खेलों के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। खेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा खेला इंडिया जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं तथा सरकार द्वारा अच्छे संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे आज के युवा पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी पारंगत हो सकें।

विधायक भिनगा ने कहा कि खेलों का मानव जीवन में बहुत महत्व है। स्वस्थ शरीर व मस्तिष्क के विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सरकार की प्रेरणा से शिक्षकों द्वारा पठन-पाठन के साथ-साथ खेलों पर विशेष ध्यान देकर खेल प्रतिभाओं को निखारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए इसे नियमित विषय की तरह नियमित गतिविधि बनाया जाना चाहिए। जिससे वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी पारंगत हो सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि अब परिषदीय विद्यालयों में भी कान्वेंट विद्यालयों की तर्ज पर शिक्षा दी जा रही है, जिससे बच्चों के शैक्षिक स्तर में भी काफी सुधार आया है। सरकार का प्रयास है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए विद्यालयों में सरकार द्वारा विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। विद्यालयों में निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, यूनिफार्म व मध्यान्ह भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी बहुत बड़ा योगदान है, जिससे बच्चे स्वस्थ व तंदुरुस्त रहते हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जनपद में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो सराहनीय है। इससे बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी। तथा बच्चों का शारीरिक विकास भी हो सकेगा। जिससे वे देश व प्रदेश में अपने जनपद का नाम रोशन कर सकेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बच्चों ने सराहनीय कार्य किया है। भविष्य में भी वे इस प्रकार के आयोजनों में प्रतिभाग कर जनपद का नाम मंडल व प्रदेश स्तर पर रोशन करें, इसके लिए उन्हें खेलों के प्रति भी प्रोत्साहित व प्रोत्साहित किया जाएगा। इस दौरान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को माननीय जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, अध्यक्ष जिला पंचायत के प्रतिनिधि सुनील तिवारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश चन्द्र, आशुतोष पाण्डेय, विनय कुमार तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News