Shravasti News : पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
Shravasti News: पुलिस कार्यालय सभागार भिनगा में वृहस्पतिवार को विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा व समन्वय बैठक क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार व क्षेत्राधिकारी जमुनहा सतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई।;
Shravasti News : पुलिस कार्यालय सभागार भिनगा में वृहस्पतिवार को विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा व समन्वय बैठक क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार व क्षेत्राधिकारी जमुनहा सतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई। द्वय पुलिस अधिकारियों ने बाल श्रम रोकने, पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह रोकने व उनके कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
इन मुद्दों पर हुई बातचीत
दोनों पुलिस क्षेत्राधिकारियों ने सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर फीडबैक लिया। इसके पश्चात क्षेत्राधिकारी ने महिला एवं बाल संरक्षण संगठन लखनऊ द्वारा जारी एसओपी, विवेचना, थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, विवेचक के समक्ष आने वाली समस्याएं, पीड़ित के आवास, गुमशुदा बच्चे, बाल श्रम, नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, लैंगिक समानता, नारी शक्ति के संबंध में जानकारी दी। बताया कि यदि किसी बाल अपराधी द्वारा कोई घटना कारित की जाती है तो अधिनियम में दिए गए प्राविधानों के अनुसार कार्रवाई की जाए। सभी बाल कल्याण अधिकारियों को कहा जाए कि वह क्षेत्र में जाकर बाल श्रम के विरुद्ध सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक करें, जिससे योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सके।
पुलिस एवं सीडब्ल्यूसी को सूचित करें
क्षेत्राधिकारी ने जिले में बाल विवाह रोकने के लिए उपस्थित सभी अधिकारियों एवं सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारियों विशेषकर सिरसिया एवं मल्हीपुर थाने के बाल कल्याण अधिकारियों से कहा कि सभी लोग नियमित रूप से भारत नेपाल सीमा से सटे गांवों का भ्रमण करें तथा वहां बैठक आयोजित कर लोगों को बाल विवाह न करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही ग्राम प्रहरियों एवं अन्य सम्मानित लोगों को बताया जाए कि यदि उनके संज्ञान में बाल विवाह से संबंधित कोई मामला आता है तो वे तत्काल पुलिस एवं सीडब्ल्यूसी को सूचित करें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
देखभाल व सुरक्षा आदि के बारे में भी जानकारी दी गई
सर्किल ऑफिसर ने जिले में बाल अपराध रोकने के लिए विशेष किशोर पुलिस इकाई को भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए तथा कहा कि यदि कहीं भी कोई लावारिस नवजात शिशु मिलता है तो उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ से उचित स्वास्थ्य जांच कराकर कानूनी कार्रवाई की जाए। बताया गया कि कार्यस्थल पर कामकाजी महिलाओं के सभी प्रकार के उत्पीड़न को रोकने पर विशेष जोर दिया जाए, इसके अलावा उन्हें बाल श्रम, बाल विवाह व वेश्यावृत्ति आदि रोकने के बारे में बताया जाए तथा बाल अपराधियों की देखभाल व सुरक्षा आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।
बैठक में एएचटी थाने के प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद दानिश आजम, यातायात प्रभारी मोहम्मद शमीम, मीडिया सेल प्रभारी शशि शेखर जरौरा, डिप्टी सीएमओ डॉ रोहित, किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष विश्राम पासवान व सदस्य श्रीमती सुशीला मिश्रा, ग्रामीण बौद्ध कल्याण सेवा संस्थान के राजकुमार, प्रेमबाबू गिरी, ग्रामीण भारत मोहम्मद यूसुफ, एसएसबी भिनगा व एएचटीयू व बाल संरक्षण इकाई व थाने में नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।