Shravasti News: तेज रफ्तार डीसीएम ने विद्यालय जा रही छात्रा को मारी टक्कर, मौत

Shravasti News: श्रावस्ती में सोमवार को साइकिल से विद्यालय जा रही छात्रा को तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई।;

Update:2025-02-17 16:47 IST

Shravasti News: यूपी के नेशनल हाइवे पर रफ्तार का कहर जारी है। सोमवार को एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला और तेज रफ्तार डीसीएम ने जगत जीत इंटर कॉलेज के सामने नेशनल हाइवे 730 पर सड़क पार कर रही 11वीं की छात्रा की जान ले ली। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक श्रावस्ती में सोमवार को साइकिल से विद्यालय जा रही छात्रा को तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसा जगतजीत इंटर कॉलेज के सामने बौद्ध परिपथ पार करते समय हुई।

बताया गया कि छात्रा कल्पना यादव (16) वर्ष मूल रूप से बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के पिपरा पचदेवरा गांव की रहने वाली थी। वह जगतजीत इंटर कॉलेज में 16 किलोमीटर साइकिल चला पढाई करने आती थी। मृतक छात्रा कल्पना यादव इकौना के जगजीत इंटर कालेज में कक्षा 11 में पढ़ाई करती थी। सोमवार को वह साइकिल से विद्यालय आ रही थी। विद्यालय के सामने बौद्ध परिपथ पार करते समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने पास के सीएचसी इकौना में ले जाया गया । जहां चिकित्सक ने कल्पना को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना इकौना पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही डीसीएम को कब्जे में ले लिया है। सूचना पर पहुंचे मृतक छात्रा के पिता मालिक राम यादव ने तहरीर दी है।

पुलिस ने पिता मालिक राम यादव की तहरीर पर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने बताया कि मृतक कल्पना यादव का ननिहाल श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र के खांवा पोखर के मजरा जगदीशपुर गांव में पड़ता है। गांव निवासी राजितराम यादव उसके मामा हैं। वह मामा के यहां रहकर पढ़ाई करती थी। बीती रात रविवार होने के कारण वह अपने गांव गई थी। सोमवार को छात्रा 16 किमी साइकिल चलाकर अपने घर से विद्यालय आ रही थी। छात्रा काफी होनहार थी।उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Tags:    

Similar News