Shravasti News: बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत, दो घायल
Shravasti News: बलरामपुर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने गिलौला बाजार अन्तर्गत रोडवेज बस स्टाप के पास बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी।;
shravasti news
Shravasti News: जिले के बौद्ध परिपथ पर रफ्तार का कहर जारी है। वृहस्पतिवार दोपहर लगभग दो बजे बलरामपुर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने गिलौला बाजार अन्तर्गत रोडवेज बस स्टाप के पास बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाइक पर सवार एक वृद्ध महिला ट्रक के नीचे आ गई और उसका मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बौद्ध परिपथ 730 पर बलरामपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक बहराइच की तरफ जा रही थी। इसी दौरान गिलौला बाजार अन्तर्गत रोडवेज बस स्टैंड के पास थाना क्षेत्र गिलौला की गांव बठवा ददौरा निवासी राजरानी (65) पत्नी अमेरिका प्रसाद परिजन के साथ मोटरसाइकिल से ट्रक की चपेट में आने से नीचे आ गई और उसका इसी दौरान दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य को भी चोटे आई है। इसी दौरान गिलौला थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटवा रहे थे।
उन्होंने दौड़ा कर ट्रक चालक को दबोच लिया और ट्रक समेत थाना गिलौला ले जाया गया है। मृतक वृद्ध के परिजनों ने बताया कि वह लोग जनपद बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र के गांव कटेरिया में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम से वापस आ रहे थे। इसी दौरान गिलौला रोडवेज बस स्टैंड के पास बेलगाम ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी। जिसमें राजरानी की मौके पर मौत हो गई है। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं। इस दौरान काफी संख्या में भीड लगी थी। पुलिस ने किसी तरह से लोगो को हटाकर आवागमन बहाल कराया।