Shravasti: त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान जारी, DM-SP ने मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

Shravasti: मतदान सकुशल सम्पन्न हो इसके लिये बुधवार की सुबह जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत ग्राम परसरामपुर में बने मतदान केंद्र के साथ मतदान केन्द्रों का जायजा लिया गया।;

Update:2025-02-19 16:29 IST

shravasti news

Shravasti News: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन का बुधवार को मतदान हो रहा है। मतदान सकुशल संपन्न हो। इसको लेकर डीएम अजय कुमार द्विवेदी और एसपी घनश्याम चौरासिया ने मतदान स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारियों को पूरी मुस्तैदी और निष्पक्ष रूप से मतदान कराने का निर्देश दिया हैं। मतदान सकुशल सम्पन्न हो इसके लिये बुधवार की सुबह जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत ग्राम परसरामपुर में बने मतदान केंद्र के साथ मतदान केन्द्रों का जायजा लिया गया।

इस दौरान अधिकारीद्वय ने राह चलते लोगों से पहचान पत्र एवं अन्य जानकारियों के बाबत वार्ता की और लोगों को पूरी निर्भीकता से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही जिन्हें पहचान पत्र अभी नहीं प्राप्त है उन्हें उसका विकल्प भी बताया। कहा अगर चुनाव से पूर्व कोई डराता या धमकाता है तो इसकी सूचना तत्काल दें।उपचुनाव में एकमात्र ग्राम प्रधान पद का चुनाव होना है।

इस दौरान डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कि पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराना हम सब की जिम्मेदारी है। इसलिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान को सम्पन्न कराया जाए। इस दौरान एसपी ने कहा कि चुनाव के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि अब तक 42 फीसदी मतदान हो चुका है।

बता दें कि बुधवार को जिला पंचायत वार्ड नंबर पांच के सदस्य रहे धनंजय यादव की कुछ माह पूर्व राप्ती नदी में डूबने से मौत हो गई थी। साथ ही ग्राम प्रधान का हरिहरपुररानी में अनुसूचित जाति महिला, गिलौला के नकहा धर्मनगर में अनारक्षित वर्ग, सिरसिया के रामपुर देवमन में अनुसूचित जाति महिला और खैरी तराई में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित प्रधान पद रिक्त है। साथ ही जिले में ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 31 पद रिक्त हैं। इनमें इकौना विकास क्षेत्र में तीन, गिलौला में 16, जमुनहा में नौ व सिरसिया के तीन पद शामिल हैं। इन पदों पर उप चुनाव हो रहा है।

इसके लिए नामांकन पत्रों की बिक्री पांच फरवरी को की गई थी। नामांकन पत्र को जमा करने की अंतिम तिथि आठ फरवरी थी। नामांकन पत्रों की जांच के लिए 10 फरवरी को हुई थी, नाम वापसी के लिए 11 फरवरी तथा प्रतीक चिह्न का आवंटन भी इसी दिन हुआ था। जबकि मतदान आज बुधवार को 19 फरवरी सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा जबकि मतगणना के लिए 21 फरवरी सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक का समय निर्धारित है। डीएम एसपी के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी संजय कुमार, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कमलेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी हरिहरपुररानी सहित अन्य कर्मचारीगण शामिल रहे हैं।

Tags:    

Similar News