कोरोना वायरस से जंग: लखनऊ में चारों ओर सन्नाटा

लखनऊ में चारों ओर सन्नाटा है। पुलिस की गश्त है और आने जाने वाले इक्का दुक्का लोगों से पूछताछ और टोकाटाकी भी जारी है।

Update:2020-03-24 23:35 IST

लखनऊ: लखनऊ में चारों ओर सन्नाटा है। पुलिस की गश्त है और आने जाने वाले इक्का दुक्का लोगों से पूछताछ और टोकाटाकी भी जारी है। हैरत और अफसोस की बात है कि इतना समझाने और जागरूकता फैलाने बावजूद कुछ लोग अब भी बाज़ नहीं आ रहे और इधर उधर घूम रहे हैं। संदीप पाल ने शहर के कुछ इलाकों के नजारे कैमरे में कैद किये।

यह भी पढ़ें...राज्यों में बटेंगे 15-15 हजार! मोदी सरकार का बड़ा फरमान, इन्हे मिलेगी तुरंत रकम

- निशातगंज में पुल के नीचे पुलिसवालों ने नगर निगम के सफाई कर्मियों को बिस्कुट और खाने का समान दिया। सफाई कर्मी एक मिनी ट्रक से वहाँ से गुजर रहे थे।

- अलीगंज में पुल के नीचे बैठे दो युवक

यह भी पढ़ें...फिल्मों में करता हूं स्टंट लेकिन इस समय जान सूखी हुई है : अक्षय कुमार

- अलीगंज में राशन के दुकान में ट्रक से अनाज उतारा गया।

- अलीगंज में एक नर्सिंग होम के बाहर पड़ा मास्क।

Tags:    

Similar News