सीतापुर: BJP नेताओं ने मोदी सरकार को बताया जननायक, कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

किसानों के मुददों को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को जमकर हंगामा किया। कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन कर केंद्र और यूपी सरकार के खिलाफ जमकर भडास निकाली। कहा, मोदी सरकार देश के 65 करोड किसान मजूदरों के साथ धोखा कर रही है।;

Update:2020-11-28 21:43 IST
सीतापुर: BJP नेताओं ने मोदी सरकार को बताया जननायक, कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

सीतापुर: किसानों के मुददों को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को जमकर हंगामा किया। कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन कर केंद्र और यूपी सरकार के खिलाफ जमकर भडास निकाली। कहा, मोदी सरकार देश के 65 करोड किसान मजूदरों के साथ धोखा कर रही है। यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी सीतापुर के तत्वाधान में किया गया। एक ज्ञापन जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज को दिया गया।

सरकार ने घिनौना साजिश की है

ज्ञापन में कहा गया कि मोदी सरकार ने देश के किसानों खेत और खलिहान के खिलाफ एक घिनौना षड्यंत्र किया है केंद्रीय भाजपा सरकार 3 काले कानूनों के माध्यम से देश की हरित क्रांति को हराने की साजिश कर रही है।मौजूदा भाजपा सरकार देश के 62 करोड़ मज़दूर ढाई सौ से अधिक किसान संगठनों को की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही हैं एवं जो संगठन इसकी आवाज को उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री उन संगठनों की आवाज को दबा कर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: CM योगी का आदेश, लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए

कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने कहा कि जिस तरह से सांसदों पर दबाव बनाकर संसद में जिस तरह से काले कानून को पास किया गया वह पूरी तरह से किसानों पर कुठाराघात है। कांग्रेस की विचारधारा है जिसने सदैव किसानों के हितों की बात की है एवं आगे आने वाले समय में भी कांग्रेस पार्टी किसानों की आवाज को बुलंद करेगी। शहर अध्यक्ष संतोष भार्गव एवं जिला उपाध्यक्ष शिशिर बाजपेई ने कहा कि यदि मांगे न मानी गई तो किसानों की लड़ाई के लिए कांग्रेस सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी ।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राज किशोर सिंह महासचिव चौक्ष विभु अवस्थी उपदेश गुप्ता धीरज कश्यप उदय मोतीवाल अमित मिश्रा अंशुमान ब्राह्मण ओम प्रकाश मिश्रा एजाजुद्दीन अंसारी प्रेमलता शुक्ला शिरीष चंद्र शुक्ला हसीना खातून मोहम्मद मोहित शेख राम लोटन मिश्रा महमूद अल हसन जावेद अख्तर उर्मिला दुबे अमित मिश्रा शिवम गुप्ता मुकुल श्रीवास्तव रामपाल यादव आदि उपस्थित थे।

भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को लपेटा, मोदी सरकार को बताया जननायक

चुनाव स्नातक एमएलसी का है। स्नातकों की समस्याएं क्या हैं, रोजगार देने का प्लान क्या है, इसे ओर से भाजपा नेताओं ने जैसे मुंह मोड लिया है। इसी चुनाव की सभाओं में भाजपा नेता युवाओं के समक्ष कोई रोडमैप रखने के बजाए सिर्फ पिछली सरकारों पर हमला कर रहे हैं। यही हाल शनिवार को भारतीय जनता पार्टी नगर 2 के कार्यकर्ताओ द्वारा नगर के गुरु कृपा सभागार में बूथ मतदाता सम्मेलन का रहा।

सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश की योगी सरकार गांव की गरीब किसान जुग्गी झोपड़ी में रहने वाले इंसान, महिलाओ की सुरक्षा और सम्मान के लिए व दबे लोगो के उत्थान के लिए हमेशा डट कर खड़ी है। आजादी के 74 साल हो गये है लेकिन कांग्रेस आजादी के समय से अब तक बहुत से मुद्दे को सुलझाने में नाकाम रही जिस कारण जम्मू कश्मीर हमसे अलग रहा, अयोध्या में राम मंदिर बनने बड़ी अडचनें, आयी इस अडचनों को मोदी सरकार ने दूर किया।

स्नातक चुनाव के प्रति भाजपा लोग जागरूक नहीं थे

जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा इस चुनाव के बारे में लोग ज्यादा जागरूक नहीं थे। परन्तु पार्टी ने पहली बार अपना प्रत्याशी उतारकर जनता को जागरूक करने का कार्य भी किया है। अंत में मण्डल अध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर आशुतोष दीक्षित, आकाश राय, लक्षमी सागर, शशिकांति तिवारी, अविनाश कुमार, चाँद मोहमम्द, पवन तिवारी, अमित गुप्ता, मनीष द्विवेदी, बुद्धि लाल वर्मा, सर्वेश राठौर, रोहित सिंह, प्रशांत कुमार रावत, ओम प्रकाश मिश्रा, अमरीश अवस्थी, अतुल कुमार, राकेश प्रताप सिंह, मनीष पाण्डेय, चन्द्र कुमार पांडेय, अभिराज दीक्षित, पंकज यादव,

प्रभात शुक्ला, विजय प्रताप मिश्रा, ललित गुप्ता, अवनेश पांडेय, अजय प्रताप मिश्रा, मदन चंद्र मिश्रा, शशि सिंह, भावना, बीना मिश्रा, उर्मिला मिश्रा, प्रियंका वर्मा, सीमा बाजपाई, सर्वेश मिश्रा, शालू मिश्रा, रूबी दीक्षित , सुशिल मिश्रा, पवन मिश्रा, पुरषोत्तम दीक्षित, राम पाल सिंह, सुशिल कुमार सिंह, सुनीत मिश्रा, आयुष मिश्रा, दुर्गेश मिश्रा, सत्यम त्रिवेदी, अनुपम शर्मा, रंजन गुप्ता, अनुराग दीक्षित, दिनेश शुक्ल, कमलेश तिवारी, धीरेन्द्र तिवारी, रमेश चन्द्र तिवारी, राकेश गुप्ता, सतेंद्र सिंह,

शिवा गोश्वामी, राजन गुप्ता, सुरेन्द्र शुक्ल, स्नातक चुनाव प्रभारी भवर सिंह, अवनेन्द्र विक्रम सिंह, डी सी डी एफ अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा, जिला महामंत्री विश्राम राठौर, ललित श्रीवास्तव, उपस्थित रहे। सम्मेलन के सुभारम्भ में मण्डल अध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह, नगर महामंत्री अनीत मिश्रा, उपाध्यक्ष विनोद त्रिपाठी, नगर मंत्री संदीप अवस्थी, पंकज अवस्थी आकाश राय ने सभी अतिथियो का माल्यापर्ण व पुष्प गुछ भेट करके स्वागत किया गया।

ये भी पढ़ें: राजनीति के दलदल में फंसे शिक्षक-स्नातक चुनाव, सभी दलों ने झोंकी ताकत

सभासद समेत कई लोग भाजपा में शामिल

अन्य दलों के पदाधिकारी एवं सभासदो मे सुमन मिश्रा, अंजनी मिश्रा, पंकज शुक्ला, प्रणवेश पांडेय, मिथिलेश वैश्य, भावना वैश्य, अग्निवेश पांडेय, विकाश गौड़, आशीष शुक्ल, मनीष गौड़, कमलेश तिवारी सहित सैकड़ो समर्थक बीजेपी में शामिल हुए। जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने सभी को पार्टी की सदयस्ता दिलाते हुए शुभकामनाए दी। संचालन अनीत मिश्रा व संदीप अवस्थी ने किया।

रिपोर्ट.पुतान सिंह

Tags:    

Similar News