जिंदा जले 5 बच्चे: आग में 'स्वाहा' हो गया पूरा परिवार, घर में लगी भीषण आग

जानकारी के मुताबिक यह हादसा लोनी बॉर्डर के बेहटा हाजीपुर मौलाना आजाद कॉलोनी में हुआ है। एक ही परिवार के छह लोगों की आग में झुलस जाने से मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि मरने वाले में ज्यादा बच्चे हैं। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

Update:2019-12-30 11:46 IST

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां के लोनी के आजाद कॉलोनी के एक घर में रविवार देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण छह लोगों की मौत हो गई है, मृतकों में एक बुजुर्ग और पांच बच्चे शामिल हैं।

ये भी पढ़ें—सड़क पर आया लालू के घर का मामला, थाने में धूल फांक रहा शादी का जोड़ा व समान

हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है

मौके पर पहुंची पुलिस अभी कुछ बताने से इंकार कर रही है। वहीं लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा लोनी बॉर्डर के बेहटा हाजीपुर मौलाना आजाद कॉलोनी में हुआ है। एक ही परिवार के छह लोगों की आग में झुलस जाने से मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि मरने वाले में ज्यादा बच्चे हैं। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें—सरकार का बड़ा तोहफा: कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 1.2 करोड़ को मिलेगा फायदा

मरने वालों की हुई पहचान

इस हादसे में मरने वालों की पहचान की गई है। मृतकों में परवीन (40), फातमा (12), रजिया (8), अब्‍दुल अजीम (8) और अब्‍दुल अहद (5) शामिल हैं। वहीं एक 10 साल की बच्ची की भी मरने की बात सामने आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लाशों को कब्जे में ले लिया। इसके बाद उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें—अब नौसैनिक नहीं चला सकेंगे फेसबुक, स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर भी लगी रोक

गौरतलब है कि इसी महीने के शुरुआत में गाजियाबाद के वंदना एन्क्लेव में भी आग लग गई थी। इस आग के पीछे का कारण भी शार्ट-सर्किट बताया गया था। इस हादसे में आठ लोगों को बाद में सुरक्षित निकाल लिया गया था। इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली में भी भीषण आग लगी थी जिसमें करीब 45 लोगों को अपने चपेट में ​ले लिया था।

Tags:    

Similar News