सोनभद्र: पुलवामा घटना पर बोलने पर ABVP ने हार्दिक को काले झंडे दिखाए
कथित तौर पर किसानों और पटेलों को लामबंद करने सोनभद्र पहुंचे हार्दिक पटेल ने कहा है कि पुलवामा घटना के लिए सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है क्योंकि सूचना तंत्र द्वारा दी गयी जानकारी को मंत्रालय द्वारा क्यों अनदेखा किया गया यह सरकार को बताना चाहिए।
सोनभद्र: कथित तौर पर किसानों और पटेलों को लामबंद करने सोनभद्र पहुंचे हार्दिक पटेल ने कहा है कि पुलवामा घटना के लिए सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है क्योंकि सूचना तंत्र द्वारा दी गयी जानकारी को मंत्रालय द्वारा क्यों अनदेखा किया गया यह सरकार को बताना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा समय में यह लोकतंत्र में बड़ा दुर्भाग्य है कि सरकार के खिलाफ बोलते ही हम राष्ट्रद्रोही हो जाते है।सोनभद्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हार्दिक पटेल को काले झंडे दिखाए।
यह भी पढ़ें.....पुलवामा हमला : भोजपुरी एक्ट्रेस की PM मोदी से अपील, कहा-उड़ा दो पकिस्तान
किसानों की लामबन्दी के सवाल पर पटेल ने कहा कि हम किसानों को जागरूक करने निकले है कोई राजनीतिक दौरा नहीं है, क्योंकि किसान जागरूक नहीं होगा तो उसका शोषण होता रहेगा।