Sonbhadra News: हादसों ने काली की दिवाली, अलग-अलग घटनाओं में युवा किसान सहित दो की मौत
Sonbhadra News Today: जिले में रविवार को अलग-अलग हुए हादसे में युवा सहित दो की मौत ने दो परिवारों की छोटी दिवाली के दिन खुशियां छीन ली।;
Sonbhadra News: जिले में रविवार को अलग-अलग हुए हादसे में युवा सहित दो की मौत ने दो परिवारों की छोटी दिवाली के दिन खुशियां छीन ली। वहीं, दीपावली का त्योहार मनाने की तैयारी में जुटे परिवार के लोगों के लिए त्योहार मातम में बदल गया। पहली घटना सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के बगही गांव के पास राबटर्सगंज-मिर्जापुर मार्ग पर हुई, जहां वाहन से कुचलकर हिंदुआरी मंडी में सब्जी बेचने जा रहे युवा किसान की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरी घटना बभनी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के पास बाउली में युवक का शव उतराया पाए जाने से कोहराम मच गया। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।
बताते हैं कि सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के शिवखरी निवासी विजय कुमार मौर्य 21 वर्ष पुत्र परमेश्वर मौर्य बाइक से सब्जी लेकर बेचने के लिए हिंदुआरी मंडी के पास जा रहा था। जैसे ही वह बगही गांव के पास पहुंचा, वहां से गुजर रहा वाहन उसे कुचलते हुए आगे निकला गया। इससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंचे परिजन शव लेकर घर चले आए। बाद में मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी हासिल की और पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं दूसरी तरफ, बभनी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी सुनील कुमार 18 वर्ष पुत्र स्व. जयराम घर से कुछ दूरी पर स्थित बाउली में नहाने के लिए गया हुआ था। देर तक घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग बेचैन हो गए। काफी तलाश करने के बाद उसका शव बाउली में उतराया मिला तो कोहराम मच गया। बताते हैं कि उसके पिता की भी मौत असमय पिछले साल हो गई थी। महज एक साल बाद ही बेटे की की मौत गई।
वहीं परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था। आशंका जताई जा रही है कि नहाते समय पांव फिसल गया होगा, जिससे वह गहरे पानी में चले गए होंगे। या फिर कोई और माजरा है? इसको लेकर भी चर्चाएं चल रही हैं।