सोनभद्र बेंच घोटाला: ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, 22 लाख के स्कैम में 28 को नोटिस
Sonbhadra News: सोनभद्र के बेंच घोटाले में कार्रवाई जारीः जिले में लगभग 138 ग्राम पंचायतों में पकड़े गए बेंच घोटाले (Sonbhadra Bench Scam) में लगातार कार्रवाई जारी है।;
Sonbhadra News: जिले में लगभग 138 ग्राम पंचायतों में पकड़े गए बेंच घोटाले (bench scam) में लगातार कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को दुद्धी और विंढमगंज थाने में लाखों के गबन तथा भ्रष्टाचार के आरोप में पांच प्रधानों और दो ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं दुद्धी ब्लाक (Duddhi block) में पकड़ में आए 22 लाख से अधिक के घोटाले को लेकर 20 ग्राम पंचायत के प्रधानों और आठ सेक्रेटरियों को रिकवरी की नोटिस जारी की गई है। इससे पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। चतरा-नगवां ब्लाक में भी लाखों का घोटाला बताया जा रहा है, जिसके लिए संबंधितों को रिकवरी की नोटिस जारी करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी।
डेढ. लाख के गबन में विंढमगंज में हुआ मुकदमा
दुद्धी ब्लाक के बैरखड़ में बेंच आपूर्ति में लगभग डेढ़ लाख के गबन के आरोप में यहां के प्रधान उदयपाल और सेक्रेटरी भारतभूषण भारती के खिलाफ विंढमगंज थाने में गबन और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने यह कार्रवाई एडीओ पंचायत समरबहादुर सिंह की तहरीर पर की है। आरोपियों पर फर्जी बिल बाउचर प्रस्तुत करने और सरकारी धनराशि के गबन का आरोप लगाया गया है। उधर, बीडीओ मनीष मिश्र ने सीडीओ को भेजी रिपोर्ट में बताया है कि बैरखड़ में आपूर्ति बताई गई 48 बेंचों के मुकाबले 24 बेंच ही पाई गई। अन्य सभी ग्राम पंचायतों में क्रय की गई सभी बेंच मौजूद मिलीं।
बगैर टेंडर-बगैर कोटेशन ली लाखों की आपूर्ति, नियमों को दरकिनार कर किया भुगतान
मंडलायुक्त के निर्देश के बाद गत दो अप्रैल को डीएम की तरफ से दिए गए निर्देश पर दुद्धी ब्लाक में की गई जांच में 20 ग्राम पंचायतों में बगैर कोटेशन-बगैर टेंडर, नियमों को ताक पर रखकर बेंच आपूर्ति लिए जाने की पुष्टि हुई है। इसमें एक ग्राम पंचायत में कोटेशन लिया जाना दर्शाकर बचाव की जुगत भी लगाई गई है। लिए गए आपूर्ति के क्रम में धरतीडोलवा में 124000, बघाड़ू में 248000, मूड़ीसेमर में 99120, धनौरा में 198400, खजुरी में 297600, डुमरा में 76800, बोम में 124000, पकरी में 249600, फुलवार में 240000, रन्नू में 124000, रजखड़ में 198240, हथवानी में 279916, अमवार में 496000, नगवां में 496000, धूमा में 218240, डूमरडीहा में 119040, बैरखड़ में 297600, पोलवा में 80000, केवाल में 248000, जोरूखांड़ में 288000 का भुगतान किया जाना पाया गया है।
इसमें 22 लाख से अधिक की धनराशि घोटाले की भेंट चढ़ने की बात बताई जा रही है। इसके लिए प्रधान सुरेंद्र कुमार, अब्दुल्ला अंसारी, उर्मिला देवी, सुभाष, मानिकचंद, रामनाथ, नकछेदी यादव, ज्वाला प्रसाद, प्रतिमा देवी, गुंजा देवी, आनंद यादव, गिरिजा देवी, लखमन देवी, रामप्रसाद यादव, फलपति देवी, उदय पाल, राकेश कुमार गुप्ता सहित 20 प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी अरशद खां, राकेश कुमार, संजय यादव, चांदनी गुप्ता, बीबी भारती, राघवेंद्र, उमेशचंद्र को रिकवरी की नोटिस जारी की गई है।
बभनी में चार ग्राम पंचायतों में साढ़े पांच लाख का घोटाला, पांच पर एफआईआर
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में आने वाले बभनी ब्लाक के सुंदरी, कोरची, गोहड़ा, लांबी में लगभग साढ़े पांच लाख का बेंच घोटाला सामने आया है। बभनी एडीओ पंचायत काशीराम ठाकुर की तहरीर पर दुद्धी कोतवाली में शुक्रवार की देर शाम कोरची प्रधान रामलाल, सुंदरी प्रधान तायरा बानो, गोहड़ा प्रधान कामता प्रसाद, लांबी प्रधान श्रीपाल और चारों ग्राम पंचायत के सेक्रेटरी पार्थराज के खिलाफ गबन ओर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बता दें कि इससे पहले बृहस्पतिवार को बभनी के दो ग्राम पंचायतों में किए गए बेंच घोटाले के बभनी थाने में दो प्रधान और एक सेक्रेटरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
सात ग्राम पंचायतों से 191 बेंच पाए गए गायब
मंडलायुक्त के निर्देश के बाद सीडीओ की तरफ से कराई गई जांच में बभनी और दुद्धी ब्लाक के सात ग्राम पंचायतों में आपूर्ति लिए गए 332 बेंच में से 191 बेंच की आपूर्ति लिए बगैर ही भुगतान की बात सामने आई है। डीपीआरओ की तरफ से दुद्धी और बभनी के एडीओ पंचायत को कार्रवाई के दिए गए निर्देश में अवगत कराया गया है कि बभनी ब्लाक के शीशटोला में 58, कोरची में 20, सुंदरी में 18, गोहड़ा में 32, लांबी में 19, सवंरा में 20 और बैरखड़ में 24 बेंच मौके से गायब पाए गए हैं।
अकेले मुनाफा कमाने के चक्कर ने खोल दी पोल
बताते हैं कि अधिकारियों के चहेते फर्मों के जरिए सीधी आपूर्ति लेकर बगैर टेंडर, बगैर विधिक प्रक्रिया का पालन किए, चंद लोगों के मोटे मुनाफे के चक्कर में मनरेगा घोटाला के बाद जिले में दूसरे बड़े बेंच घोटाले की पटकथा लोगों के सामने लाकर रख दी। इसको लेकर की गई जांच में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि सीमेंटेड बेंच की जो आपूर्ति ली गई है, उसमें प्राक्कलन, स्पेशीफिकेशन विवरण, तकनीकी स्वीकृति, नापी व क्रय संबंधी नियमों का पालन नहीं किया गया है। भुगतान करने में प्रक्रियात्मक त्रुटि की गई है।
taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022