Sonbhadra News: अलग-अलग हादसों में गई चार की जान, मचा कोहराम

Sonbhadra News: चोपन थाना क्षेत्र के परासपानी में घर के अंदर युवक का शव लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई।;

Update:2022-09-18 12:53 IST

साईंबाबा के मंदिर में पूजा कर रहे शख्स की हार्ट अटैक से मौत (photo: social media )

Sonbhadra News: जिले में रविवार की सुबह कई हादसों की खबर लेकर सामने आई। बीजपुर थाना क्षेत्र के जरहा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक अधेड़ की सर्पदंश ने जान ले ली। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा में हुए हादसे में घायल व्यक्ति की वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, चोपन थाना क्षेत्र के परासपानी में घर के अंदर युवक का शव लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

पहली घटना बीजपुर थाना क्षेत्र की है। जरहां निवासी सुदर्शन (25) पुत्र छोटन शनिवार की देर शाम अपने खेत की तरफ गया था। देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग परेशान हो उठे। आसपास गांव में जाकर खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। रविवार की सुबह ग्रामीण गांव के बाहर गए तो देखा कि उसका शव पड़ा हुआ था। परिवार वालों को इसकी खबर मिली तो कोहराम मच गया। ग्रामीणों का दावा है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उसकी मौत हुई है। प्रधानपति विनोद भारती की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।

दूसरी घटना चोपन थाना क्षेत्र के परासपानी ग्राम पंचायत में जरगा खाड़ी टोले की है। परिवारवालों के मुताबिक दीपक (22) पुत्र छोटेलाल रोजाना की भांति शनिवार की रात खाना पीना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। रविवार को देर तक नहीं उठा तो परिवार के लोगों ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खुलने पर खिड़की से झांक कर देखा तो बड़ेर में लगे फंदे से उसका शव लटक रहा था। यह देख परिवारी जन सन्न रह गए। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया? इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

विषैले सर्प ने डस लिया

तीसरी घटना रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है। राधेश्याम (58) का बैल शनिवार की देर शाम छूट गया। उसे लाने के दौरान उन्हें किसी विषैले सर्प ने डस लिया। परिवार वालों को जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिवार के लोग उन्हें अस्पताल के लिए लेकर चले लेकिन रास्ते में मौत हो गई। रविवार की सुबह पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। चंद घंटे के भीतर तीन मौत की खबर से जिले में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

चौथी घटना रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा के पास वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग की है। काजल चाट नामक दुकान का संचालन करने वाले राबर्ट्सगंज निवासी दीनानाथ शनिवार को, एक व्यक्ति के यहां खाना बनाकर बाइक से घर के लिए वापस लौट रहे थे। जैसे ही उरमौरा गांव के पास पहुंचे। सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी।

उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से रात में वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया जहां रविवार की भोर में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके चलते नगर में शोक का माहौल बना रहा।

Tags:    

Similar News