Sonbhadra News: गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा, पांच तस्कर गिरफ्तार

Sonbhadra News: घेराबंदी कर पुलिस ने किया पर्दाफाश, फर्जी नंबर प्लेट वाले वाहनों के जरिए आंध्र प्रदेश से लाई जा रही थी खेप।

Update:2023-04-10 23:01 IST
पुलिस हिरासत में तस्करी के आरोपी। Photo: Newstrack Media.

Sonbhadra News: सोनभद्र की क्राइम ब्रांच और राबर्ट्सगंज कोतवाली की पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के गैंग का खुलासा करने में कामयाबी पाई है। गैंग के पांच सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ ही एक कुंतल 70 किलो गांजे की खेप बरामद की गई है। बरामद खेप की बाजार में कीमत 20 लाख के करीब बताई जा रही है। पुलिस की छानबीन में दो वाहनों के जरिए आंध्र प्रदेश से यूपी गांजा की खेप लाए जाने की जानकारी मिली है। गांजा सोनभद्र होते हुए चंदौली ले जाया जा रहा था। वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग स्थित हिंदुआरी मोड़ के पास घेरेबंदी कर पुलिस ने गांजा लदे दोनों वाहनों के साथ ही तस्करी गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। चंदौली निवासी जिस व्यक्ति के यहां खेप ले जाई जा रही थी उसकी भी पहचान कर ली गई है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने पुलिस लाइन में सोमवार की दोपहर बाद कामयाबी का खुलासा किया। बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडेय के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए रॉबर्ट्सगंज पुलिस, स्वाट/एसओजी व सर्विलांस टीम गांजा तस्करी के रैकेट के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई थी। इस दौरान मिली सूचना के आधार पर सोमवार को हिंदुआरी तिराहे के पास, ईश्वर चंद डिग्री कॉलेज के करीब घेराबंदी कर गांजा लेकर जा रहे दोनों वाहनों को रोक लिया गया।

दोनों वाहनों की नंबर प्लेट पाई गई फर्जी

जांच में पकड़ी गई मारुती ब्रेजा कार का नम्बर प्लेट UP67X9091 और टाटा योद्धा पिकप नंबर प्लेट UP65CX1012 कूटरचित पाया गया। मौके से पकड़े गए पांच तस्करों के निशानदेही पर वाहन में रखा 170 किलोग्राम (01 कुंतल 70 किलो) गांजा (कीमत लगभग 20 लाख रुपये) बरामद किया गया। इसके संबंध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा 8/20 NDPS Act और धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

चंदौली जिले के घोसवा में पहुंचाई जानी थी गांजे की खेप

अप्पर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि पकड़े गए संतोष यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी तेजोपुर नौबतपुर थाना सैयदराजा, वंशनारायण यादव उर्फ पप्पू पुत्र धर्मदेव यादव निवासी विसुपुर, थाना बलुआ, राहुल कुमार चौरसिया पुत्र अंगद कुमार चौरसिया, निवासी वार्ड नं.13 इंदिरानगर थाना सैयदराजा, मोहम्मद बब्लू फारुकी पुत्र मोहम्मद शौकत फारुकी निवासी वार्ड नं.1 अंबेडकर नगर सैयदराजा रेलवे फाटक के पास, थाना सैयदराजा, राजा राइन पुत्र जलालुद्दीन निवासी वार्ड नंबर 13 इंदिरानगर थाना सैयदराजा, चंदौली ने पूछताछ में बताया गया कि यह गांजा सभी आंध्रप्रदेश से लाकर राजन उर्फ गोलू सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह घोसवा थाना कंदवा जिला चंदौली के यहां लेकर जा रहे थे। रास्ते में पकड़ में न आने पाएं, इसके लिए वाहनों का नंबर बदल दिया जाता है।

कामयाबी में इनकी रही अहम भूमिका

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह थाना रॉबर्ट्सगंज, निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, प्रभारी सर्विलांस, निरीक्षक शेषनाथ पाल प्रभारी एसओजी, एसएसआई आशीष कुमार पटेल, थाना रॉबर्ट्सगंज, एसआई बालेंद्र यादव, चौकी प्रभारी हिंदुआरी, हेड कांस्टेबल अतुल सिंह, अमर सिंह, सतीश कुमार सिंह, सौरभ कुमार राय, प्रकाश सिंह, अमित सिंह, नवीन चौरसिया, अजय मौर्या, कांस्टेबल रितेश पटेल, अजीत यादव, प्रेमप्रकाश चौरसिया और पंकज सरोज इस कार्रवाई में शामिल रहे।

Tags:    

Similar News