Sonbhadra News: वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने बिखेरी सतरंगी छटा, भारतीय त्योहारों की दिखी झलक
Sonbhadra News: छात्र-छात्राओं ने एकल और समूह नृत्य, संगीत से शमा तो बांधी ही, भारतीय त्योहारों, धार्मिक आस्थाओं और संस्कृति से परिपूर्ण कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया।;
Sonbhadra News Today: मां वैष्णो माडर्न पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। छात्र-छात्राओं ने एकल और समूह नृत्य, संगीत से शमा तो बांधी ही, भारतीय त्योहारों, धार्मिक आस्थाओं और संस्कृति से परिपूर्ण कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर शाम तक चले कार्यक्रम में, विद्यालय परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे और विद्यालय प्रबंधक एवं कार्यक्रम संयोजक रमाशंकर दूबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया.. से प्रथम पूज्य श्रीगणेश की वंदना की गई। नमस्तुभ्यं मां शारदे.. की प्रस्तुति कर मां सरस्वती से विद्या का वरदान मांगा।
देशभक्ति गीतों ने बांधा शमा
स्वागत गीत और स्मृति चिन्ह के जरिए अतिथियों का अभिनंदन हुआ। तेरी मिट्टी में मिल जावां.. गीत पर देशभक्ति भरे समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई। महिषासुरमर्दिनी, मां दुर्गा, शिव-शक्ति स्वरूप आधारित नृत्य की प्रस्तुति देने के साथ ही, बच्चों ने लुंगी डांस जैसे फनी डांस की भी प्रस्तुति दी। भारतीय संस्कृति को दर्शाने वाले और देशभक्ति का जज्बा पैदा करने वाले इंक्रेडिबल इंडिया कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ ही, ओ रे चिरइया.., रेट्रो हिट्स डांस, जूनियर विंग के चमकते सितारों की तरफ से किड्स डांस, कृष्ण लीला की मनोहारी प्रस्तुति देर तक लोगों को बांधे रही। घनन-घनन, बूंद-बूंद, बरसो रे मेधा बरसो.. से बसंत पंचमी पर पड़ने वाली फुहारों का वर्णन किया गया। हिंदी एकांकी, एमजे-10 डांस, कवि सम्मेलन, सोलो सांग, चाइल्ड लेबर डांस, मुझे क्या बेचेगा रूपैया.., घर मोरे परदेशिया.., आयो रे शुभ दिन.. जैसे गीतों पर नृत्य-संगीत की प्रस्तुति, कार्यक्रम में मौजूद लोगों को आनंदित किए रही।
कार्यक्रम में उपस्थित हुए ये लोग
प्रबंधक रमाशंकर दूबे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन के जरिए कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र-छा़त्राओं का उत्साह बढ़ाया जाता रहा। राष्ट्रपति पुरस्कृत आत्मप्रकाश तिवारी, संत कीनाराम पीजी कालेज के प्राचार्य डा. गोपाल सिंह, लालजी तिवारी, सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह, गोविंद यादव, सत्यप्रकाश दूबे, पप्पू दूबे, सोहन पाठक सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।