Sonbhadra News: वाराणसी ने जमाया चैंपियन ट्राफी पर कब्जा, मेजबान टीम को दी तीन विकेट से मात
Sonbhadra News Today: रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में वाराणसी की टीम ने दर्शनीय स्ट्रोकों और धारदार गेंदबाजी की बदौलत मेजबान टीम को करारी शिकस्त देते हुए, विजेता खिताब पर कब्जा जमा लिया।;
Sonbhadra News: सोनांचल में क्रिकेट का महाकुंभ का दर्जा रखने वाले दुद्धी स्थित टाउन क्लब मैदान पर खेला जा रहा 36वां अंतर्राज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट वाराणसी के नाम रहा। रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में वाराणसी की टीम ने दर्शनीय स्ट्रोकों और धारदार गेंदबाजी की बदौलत मेजबान टीम को करारी शिकस्त देते हुए, विजेता खिताब पर कब्जा जमा लिया। हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले वाराणसी के संजय को मैन आफ द मैच और 271 रन तथा चार विकेट लेकर पूरे टूर्नामेंट में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेजबान टीम के आलोक शर्मा को मैन आफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।
ये है मैच की समरी
टॉस मेजबान टीसीडी दुद्धी के कप्तान रजत राज ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में पूरी टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। आलोक शर्मा ने पांच छक्का व 13 चौके की मदद से सर्वाधिक 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। कप्तान रजत राज ने एक छक्का दो चौके की मदद से 17 रन, आकाश सिंह ने एक छक्का, एक चौका की मदद से 13 रन और राघवेंद्र ने एक छक्का की मदद से 11 रनों का योगदान दिया। वाराणसी के गेंदबाजों में संजय ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट, आशुतोष ने चार ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट चटकाए। विकल्प ने भी एक खिलाड़ी को चलता किया। जवाबी पारी खेलने उतरी वाराणसी की टीम ने भी सधी बल्लेबाजी की और मैदान के चहुंओर दर्शनीय स्ट्रोक लगाते हुए, निर्धारित 20 ओवर में पांच गेंद शेष रहते सात विकेट खोकर आसानी से 174 रन का लक्ष्य हासिल कर चैंपियन ट्राफी हथिया ली।
संदीप ने दो छक्का, सात चैके की मदद से सर्वाधिक 49 रन, दीपक यादव ने तीन छक्का, एक चौके की मदद से 42 रन, विक्की ने दो छक्का, एक चौके की मदद से 30 रन, संजय ने चार छक्के की मदद से 31 रनों की नाबाद पारी खेली। दुद्धी के रवि ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन खिलड़ियों को, धर्मेंद्र ने तीन ओवर में 31 रन देकर दो खिलाड़ियों को और आकाश सिंह ने तीन ओवर में 24 रन देकर एक खिलाड़ी को पैवेलियन की राह दिखाई। तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल करने के साथ 31 रन नाबाद बनाने वाले संजय को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। वहीं पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले आलोक शर्मा मैन आफ द टूर्नामेंट घोषित किए गए। विजेता-उपजेता टीमों को ट्राफी और नकद पुरस्कार से नवाजा गया। मैन आफ द मैच, मैन आफ द सीरीज के लिए भी आकर्षक पुरस्कार दिए गए। मैच की अंपायरिंग गौस मुहम्मद खान और इकबाल ने की। स्कोरिंग राजू शर्मा और कमेंट्री सलीम खान व वरुण जौहरी ने किया।
युवाओं के जोश ने झुठला दी पुरानी कहावतें
बतौर मुख्य अतिथि सेवा समर्पण संस्थान के प्रदेश सह संगठन मंत्री आनंद और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक हरिराम चेरो ने खिलाड़ियों की प्रतिभा और खेल के साथ टीम भावना के किए गए प्रदर्शन की सराहना की। कहा कि दुद्धी के युवाओं के जोश ने पुरानी कहावत खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब... को झुठला दिया है। लगातार 36वें वर्ष अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन यह प्रमाणित करता है कि खेल के क्षेत्र में, दुद्धी अंचल के साथ ही, पूरा जिला लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। कहा कि खेल एक ऐसा क्षेत्र है कि विश्व पटल पर लगातार देश के युवा नाम रोशन कर रहे हैं। दुद्धी नगर पंचायत चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोंड़ ने खिलाड़ियों और आयोजन समिति का हौसला बढ़ाया। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित सोनी ने आभार जताया। सचिव जबीं खान सहित अन्य ने आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाई। संचालन वरिष्ठ खिलाड़ी सुनील जायसवाल ने किया।