Sonbhadra News : सीएमओ के औचक निरीक्षण में स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित 12 मिले नदारद, दो की सेवा समाप्ति

Sonbhadra News: वहीं, योगदान दिवस के बाद से ही अनुपस्थित चल रहीं दो एएनएम की सेवा समाप्ति के लिए जिला कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देश जारी किए गए।;

Update:2024-08-03 21:54 IST

Sonbhadra News- Photo- Newstrack 

Sonbhadra News: सीएमओ डा. अश्वनी कुमार की तरफ से शनिवार को सीएचसी म्योरपुर का किए गए औचक निरीक्षण से हड़कंप की स्थिति बनी रही। इस दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ, चीफ फार्मासिस्ट सहित 12 चिकित्सा कर्मी बगैर किसी सूचना-अनुमति के नदारद पाए गए। संबंधितों का वेतन रोकने के साथ ही, स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया गया। वहीं, योगदान दिवस के बाद से ही अनुपस्थित चल रहीं दो एएनएम की सेवा समाप्ति के लिए जिला कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देश जारी किए गए।


उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया गया कि बालरोग विशेषज्ञ डा. संजीव कुमार अवकाश पर हैं। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. निधि सिंह 22 जुलाई से बगैर किसी सूचना के नदारद मिली। उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश कार्यवाहक अधीक्षक डा. अंकित राज सिंह को दिए गए। चीफ फार्मासिस्ट प्रेमचंद्र प्रसाद, लंबे समय से अनुपस्थित हैं। उनके खिलाफ भी कार्रवाई का निर्देश दिया। लैब टेक्नीशियन श्रीकिशुन शनिवार को बगैर किसी सूचना के नदारद मिले। उनका एक दिन का वेतन रोकने, स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया गया। एआरओ उमाशंकर पांडेय दो दिन से अवकाश पर मिला। उनका स्थानांतरण पूर्व में सीएमओ कार्यालय के लिए किया जा चुका है। उनहें तत्काल कार्यमुक्त करने के लिए कहा गया।


संविदा कर्मी दीपक कुमार ओटी टेक्नीशियन, मनीष कुमार एसटीएलएस तीन दिन से, अर्जुन कुमार टीबीएचवी, अमित कुमार एलटी, अंजनी कुमार आईसीटीसी एलटी, इंदू राही एएफएचएस काउंसलर शनिवार को बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इन सभी का वेतन रोकने, स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश अधीक्षक को दिया गया। औषधि वितरण कक्ष की स्थिति अच्छी पाई गई। डेंगू वार्ड के बेड से मच्छरदानी नदारद मिली जिसे तत्काल लगवाने के निर्देश दिए गए।


इसके अलावा दो एएनएम ज्योति एवं प्राची चौधरी, योगदान दिवस के बाद से ही अनुपस्थित पाई गईं। जिला कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि कि वह दोनों की सेवा समाप्ति करते हुए मिशन निदेशक को सूचित करें। एक्सरे मशीन खराब पाई गई, जिसे तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया गया। एक्सरे टेक्नीशियन अनिल दूबे उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर नदारद पाए गए। इसके संबंध अधीक्षक को कड़ी चेतावनी देने के साथ ही उनसे जांच रिपोर्ट तलब की गई।साफ सफाई की खराब स्थिति पर फटकार लगाते हुए, उसे दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया। खिड़कियों की शीशे और कई जगह की टाइल्स टूटी पायी गयी। कार्यवाहक अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वह तत्काल आरकेएस की बैठक कराकर, समुचित प्रस्ताव प्रस्तुत करें और मरम्मत के सभी कार्य पूर्ण कराते हुए, अवगत कराएं।

Tags:    

Similar News