Sonbhadra Accident: सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत, चंद घंटे पहले खरीदी थी नई बाइक

Sonbhadra News: कलवारी-खलियारी राजमार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई। घटना राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरीशंकर मंदिर के पास की है।;

Update:2024-03-10 19:09 IST

सोनभद्र में हुआ रोड एक्सीड़ेंट। (Pic: Newstrack)

Sonbhadra Accident News: कलवारी-खलियारी राजमार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई। घटना राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरीशंकर मंदिर के पास की है। दोनों एक मांगलिक कार्यक्रम से होकर चंद घंटे पहले खरीदी गई नई बाइक से घर जा रहे थे। मंदिर के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बोलेरो से जा टकराई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रविवार को पुलिस ने दोनों के शवों का पीएम कराया। दोपहर बाद शवों के परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

अनियंत्रित होकर टकराई बाइक

बताते चलें कि राबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत बिजरी गांव का रहने वाला राजेश चौहान (25) पुत्र स्व. रामप्रवेश आर्केस्ट्रा पार्टी में काम करता था। बताया जाता है कि शनिवार की रात घोरावल में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम आयोजित था। शनिवार को ही इस कार्यक्रम से, चंद घंटे पहले उसनै पल्सर बाइक खरीदी थी। उसी से वह आर्केस्ट्रा में कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के लिए गया हुआ था। देर रात वहां से खाली होने के बाद वह, घोरावल थाना क्षेत्र के सुंदरी गांव स्थित ससुराल गया। वहां से अपने साले छबिंदर (30) पुत्र विद्यामणि के साथ घर के लिए वापस आ रहा था। वह जैसे ही, गौरीशंकर मंदिर के पास पहुंचा, बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बोलेरो से जा भिड़ी। इससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। राजेश की पत्नी सावित्री और छबिंदर की पत्नी पूनम का घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है। उसे गर्भवती भी बताया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज सत्येंद्र राय के मुताबिक दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

आटा चक्की में फंसकर महिला की मौत

राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मकरोबारी गांव में मुन्नी 40 वर्ष पत्नी मुन्ना की आटा चक्की के पट्टे में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। उम्मीद वश परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। अस्पताल मेमो की सूचना पर रविवार की दोपहर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Tags:    

Similar News