Sonbhadra News: पित्त की थैली से निकलीं 200 पथरियां, सोनभद्र में सामने आया हैरान कर देने वाला मामला
Sonbhadra News: डा. दत्ता की तरफ से दूरबीन विधि के जरिए पित्त की थैली को बाहर निकालते हुए उसमें भारी 200 से अधिक पथरियां सफलतापूर्वक बाहर निकाल ली गईं। साथ ही दूरबीन की सहायता से हार्निया में फंसे हुए आंत के हिस्से को भी सावधानी के साथ छुड़ा लिया गया।
Sonbhadra News: पथरी के ऑपरेशन को लेकर सोनभद्र जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मरीज के पेट से एक-दो नहीं 200 पथरियां निकाली गई हैं। यह हैरान कर देने वाला मामला हिण्डाल्को की तरफ से रेणुकूट में संचालित अस्पताल के जरिए सामने आया है। यहां पेट दर्द से पीड़ित महिला का जटिल ऑपरेशन कर पित्त के थैली से दो सौ से अधिक पथरियां निकाली गईं। इस ऑपरेशन को हिण्डाल्को हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ. भास्कर दत्ता की तरफ से दूरबीन विधि के जरिए सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
अल्ट्रासाउंड के जरिए सामने आया पथरियों का जाल
बताते हैं कि हिण्डाल्को रेणुकूट के फायर एंड सेफ्टी विभाग में कार्यरत मनोहर सिंह की पत्नी ममता कंवर के पेट में कई दिनों से तेज दर्द बना हुआ था। कई दिनों के उपचार के बाद भी जब कोई आराम नहीं मिला तो मनोहर सिंह ने अपनी पत्नी को हिंडालको अस्पताल के सीएमओ डा. दत्ता को दिखाया। दर्द की स्थिति को देखते हुए उन्होंने तत्काल अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। रिपोर्ट में पता चला कि पित्त की थैली में पथरियों का गुच्छा सा बन गया है। नाभी के पास एक बहुत बड़े हर्निया का भी पता चला जिसमे आंत का कुछ हिस्सा फंसा हुआ पाया गया।
दूरबीन विधि से निकाली गई पथरियां
अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद अस्पताल के सीएमओ डॉ. दत्ता ने त्वरित ऑपरेशन की सलाह दी। मरीज की तरफ से ऑपरेशन के लिए हामी भरने के बाद अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। शुक्रवार को ऑपरेशन की प्रक्रिया अपनाई गई। डा.दत्ता की तरफ से दूरबीन विधि के जरिए पित्त की थैली को बाहर निकालते हुए उसमें भारी 200 से अधिक पथरियां सफलतापूर्वक बाहर निकाल ली गईं। साथ ही दूरबीन की सहायता से हार्निया में फंसे हुए आंत के हिस्से को भी सावधानी के साथ छुड़ा लिया गया। वहीं, हार्निया का भी सफल ऑपरेशन करते हुए लंबे समय से दर्द से पीड़ित मरीज को राहत दे दी गई।