Sonbhadra News: 46 डिग्री की तपिश ने लड़खड़ाई विद्युत आपूर्ति,दो इकाइयों की ट्रिपिंग से हाहाकार की स्थिति
Sonbhadra News: जहां यूपी के पावर सेक्टर में हड़कंप की स्थिति पैदा कर दी है वही पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की तरफ से एक एडवाइजरी जारी करने के साथ ही सहयोग की अपील की गई है;
Sonbhadra News: 46 डिग्री तक पहुंचे पारे के बाद जहां ओवरलोड और ओवरहीटिंग के चलते विद्युत आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ाने लगी है। वहीं बिजली की मांग में लगातार बढ़ोतरी के साथ नया रिकॉर्ड बनने का क्रम जारी है। मंगलवार की रात पीक आवर में जहां बिजली की मांग नया रिकॉर्ड बनाते हुए 29282 मेगावाट पर जा पहुंची। वहीं, ओवरलोड और ओवरहीटिंग की समस्या के चलते जिला मुख्यालय सहित कई हिस्सों में घंटों बिजली गुल रही। मई माह में पिछले वर्ष की तुलना में, बिजली की मांग में लगभग 65 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की स्थिति ने जहां यूपी के पावर सेक्टर में हड़कंप की स्थिति पैदा कर दी है वही पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की तरफ से एक एडवाइजरी जारी करने के साथ ही सहयोग की अपील की गई है।
यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात पीक आवर में बिजली की मांग 29282 मेगावाट पर पहुंच गई। बताते हैं कि सिस्टम कंट्रोल को इसके चलते महंगी बिजली खरीदने के साथ ही सोनभद्र सहित प्रदेश के कई हिस्सों में आपात कटौती का सहारा लेना पड़ा। तपिश के चलते ओवरलोडिंग और ओवरहीटिंग की समस्या कई जगहों पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था को प्रभावित किए रही। लैंको परियोजना की 600 मेगावाट वाली पहली इकाई और अनपरा परियोजना की 210 मेगावाट वाली तीसरी इकाई के ट्रिप होने से जहां सस्ती बिजली की उपलब्धता प्रभावित हुई वहीं बुधवार को दिन में भी बिजली की मांग 28640 मेगावाट पर पहुंचने से हायतौबा की स्थिति बनी रही। दोनों इकाइयों को 31 मई तक उत्पादन पर आने की संभावना जताई जा रही है।
मुख्यालय सहित कई हिस्सों में घंटों बत्ती रही गुल
जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज के सिविल लाइंस रोड पर मंगलवार की रात 8 बजे के करीब ओवरलोड के चलते वीरेश्वर महादेव मंदिर के पास लगा ट्रांसफार्मर जवाब दे गया। इसके चलते सिविल लाइंस रोड और विकास नगर के बड़े हिस्से में अंधेरा छा गया। बिजली कर्मी पूरी रात फालतू करने में लग रहे लेकिन आपूर्ति सुधार नहीं हो पाई लोगों ने या तो सड़क टहलते हुए या तो छतों पर बैठकर मच्छरों से जंग लड़ते हुए रात गुजारी। बुधवार की दोपहर में जाकर आपूर्ति कुछ हद तक सुचारु हुई। समाचार दिए जाने तक हर आधे-एक घंटे पर बिजली के आने-जाने का क्रम बरकरार था। इसी तरह न्यू मार्केट और सिनेमा मार्केट वाले एरिया में भी बिजली का गुल का पड़ा लोगों को घंटे तड़पाए रहा। गांवों में भी बिन बिजली दुपहरी काटनी पड़ी। इसी तरह ओबरा के श्रीराम नगर कॉलोनी में ट्रांसफार्मर फूंकने के कारण अंधेरा छा गया है। कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर में आ रहे फाल्ट को लेकर बिजली विभाग से जुड़े लोगों को कई बार चेताया गया लेकिन किसी भी अधिकारी-कर्मचारी द्वारा इस पर संजीदगी नहीं दिखाई गई जिसका परिणाम हुआ कि पूरा ट्रांसफार्मर फूंक गया।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने जारी के एडवाइजरी, की सहयोग की अपील
हालात को देखते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की तरफ से एडवाइजरी जारी करते हुए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है। कहा गया है कि अत्यधिक गर्मी के कारण विद्युत की डिमांड अप्रत्याशित रूप से विगत वर्ष इसी अवधि की तुलना में लगभग 65% बढ़ गई है। ऐसे में कभी कभी विद्युत डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली सिस्टम ओवर लोड पर ट्रिप हो रही है। विद्युत विभाग के लाइन कर्मचारी और इंजीनियर रात दिन काम कर रहे हैं और आप उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति देने का प्रयास कर रहे हैं। वह 48 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी लोहे के पोल पर चढ़ कर लाइन ठीक कर रहे हैं। सभी से अनुरोध है कि इस समय ओवरलोडिंग कम करने में मदद करें। इसके लिए जरूरी है कि अपने घर के सभी विद्युत उपकरण एक साथ न चलाएं। सबमर्सिबल पंप,वाशिंग मशीन, प्रेस इत्यादि उपकरण का प्रयोग सुबह छह से नौ बजे के बीच करें। एसी की तापमान सेटिंग 24 डिग्री रखें। टाइमर को भी सेट करें। एनर्जी एफिशिएंट विद्युत उपकरणों का प्रयोग करें। विद्युत वायरिंग ठीक रखें एवं अर्थिंग की जांच कर ठीक करा लें। मात्र सजावट/ दिखावे के लिए विद्युत की फिजूल खर्ची न करें।