Sonbhadra News: भुसावल-कटनी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालन के बाद नियमित करने की उठाई गई मांग

Sonbhadra News: छठ पूजा के दौरान सोनभद्र के चोपन रेलवे स्टेशन से कटनी के लिए 15 दिन तक, रूट का विस्तारीकरण कर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई गई भुसावल-कटनी पैसेंजर को नियमित करने की मांग उठने लगी है।;

Update:2025-01-10 20:07 IST

Sonbhadra News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Sonbhadra News: छठ पूजा के दौरान सोनभद्र के चोपन रेलवे स्टेशन से कटनी के लिए 15 दिन तक, रूट का विस्तारीकरण कर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई गई भुसावल-कटनी पैसेंजर को नियमित करने की मांग उठने लगी है। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य की तरफ से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र देकर, ट्रेन के रूट विस्तार को लेकर जरूरी पहल/स्वीकृति दिए जाने की मांग की है। अगर भुसावल-कटनी पैसेंजर का रूट विस्तार, कटनी से चोपन तक किया गया तो जबलपुर से मुंबई के लिए संचालित होने वाली गरीब रथ के जरिए यह ट्रेन सोनभद्र वासियों के लिए मंुबई यात्रा का एक बड़ा विकल्प बन सकती है।

रेल मंत्री को दिए गए पत्र के जरिए श्री गौतम ने अवगत कराया है कि भुसावल से कटनी तक चलने वाले उक्त ट्रेन कटनी पहुंचने के बाद, लगभग 16 घंटे कटनी में खड़ी रहती है। अगर इस ट्रेन का विस्तार चोपन तक कर दिया जाए तो खड़े रहने के समय में यह ट्रेन आसानी से कटनी-चोपन-कटनी का फेरा पूरा कर सकती है। यह भी कहा है कि इस पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस के रूप में कटनी होते हुए, भुसावल से चोपन तक चलाया जाए तो यह यात्रियों के लिए रेलवे के लिए आमदनी का जरिया बन जाएगी। साथ ही, आदिवासी बहुल सोनभद्र के लिए यह पहल एक वरदान साबित होगी।

स्पेशल ट्रेन के रूप में चोपन से किया जा चुका है संचालन:

श्री गौतम ने रेल मंत्री को दिए पत्र में कहा है कि पूर्व में छठ पूजा के समय यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा चुका है। वहीं, चोपन रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाइन, पिट लाइन एवं सिक लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ ही इसका संचालन प्रारंभ हो गया है। इसको देखते हुए भुसावल-कटनी पैसेंजर को रूप में भुसावल-चोपन एक्सप्रेस के रूप में चलाया जाना आदिवासी बहुल सोनभद्र के लिए रेलवे के लिए भी हितकारी साबित होगा।

जबलपुर से चोपन सुबह-शाम आवागमन के लिए होगा बेहतर विकल्पः

रेल मंत्री को दिए पत्र में कहा गया है कि जबलपुर से सुबह के समय सिंगरौली- चोपन जाने और वापसी में चोपन-सिंगरौली से शाम को जबलपुर के लिए सीधी ट्रेन नहीं है। यह कमी नई ट्रेन से पूरी हो जाएगी। इस ट्रेन के संचालन से तीन राज्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश आपस में जुड़ जाएंगे। वहीं कम आय वाले यात्री भी सामान्य किराए पर इसके जरिए आसानी से यात्रा कर सकेंगे। सबसे खास बात, जबलपुर से मुंबई के लिए चलने वाली गरीब रथ से जुड़कर, सोनभद्र से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन न होने का भी एक बेहतर विकल्प बनेगी।

Tags:    

Similar News