Sonbhadra News: सोनभद्र में बड़ा हादसा, स्कूली बच्चों से भरी मैजिक पलटी, चालक ने अचानक खोया नियंत्रण

Sonbhadra Accident News: हाथीनाला थाना क्षेत्र के गड़दरवा गांव में शुक्रवार को स्कूली बच्चों से भरी एक मैजिक अचानक पलट गई। इससे उस पर सवार डेढ़ दर्जन बच्चे घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां एक बच्चे की हालत गंभीर पाते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। शेष बच्चों का सीएचसी पर ही उपचार किया गया।;

Update:2023-08-18 15:29 IST
Sonbhadra Accident News (Photo - Social Media)

Sonbhadra Accident News: हाथीनाला थाना क्षेत्र के गड़दरवा गांव में शुक्रवार को स्कूली बच्चों से भरी एक मैजिक अचानक पलट गई। इससे उस पर सवार डेढ़ दर्जन बच्चे घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां एक बच्चे की हालत गंभीर पाते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। शेष बच्चों का सीएचसी पर ही उपचार किया गया। घटना के पीछे मैजिक के केबिन में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने और उसके चलते चालक द्वारा वाहन से नियंत्रण खोने को प्रमुख कारण बताया जा रहा है।

घटना के वक़्त वाहन पर सवार थे 32 बच्चे

बताते चलें कि हाथीनाला थाना क्षेत्र के गड़दरवागांव से महावीर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दुद्धी के रोजाना बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों का जाना होता है। उसी कड़ी में शुक्रवार पेठ मैजिक वाहन स्कूली बच्चों को लेकर विद्यालय के लिए जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वाहन गांव से बाहर आया, अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते केबिन में आग लगने से धुआं उठने लगा। यह देख चालक आग बुझाने के साथ ही, वाहन को एक साइड करने के चक्कर में नियंत्रण खो बैठा और मैजिक वाहन सड़क पर ही अनियंत्रित होकर पलट गया। जिस वक्त घटना हुई उसे समय वाहन पर 32 बच्चे सवार थे, जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन बच्चे घायल हो गए। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। आनन-फानन में 102 नंबर डायल कर एंबुलेंस बुलाया गया और उसके जरिए सभी बच्चों को दुद्धी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां एक बच्चे की हालत गंभीर पाते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जबकि शेष बच्चों को भर्ती कर उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई।

इन बच्चों को बताया जा रहा है घायल
इस हादसे में 12 वर्षीय मनीष पटेल पुत्र शिवपूजन, 10 वर्षीय आयुष पटेल पुत्र शिवपूजन, 8 वर्षीय प्रीती पटेल पुत्र कौशल पटेल, 7 वर्षीय प्रमीला पुत्र संतोष पटेल, 6 वर्षीय अर्पिता पुत्र हरिपूजन, 4 वर्षीय श्रेयांस पुत्र हरिपूजन, 4 वर्षीय नेहा सिंह पुत्री विजय कुमार, 4 वर्षीय रितिक पटेल पुत्र कुंवर सिंह, 5 वर्षीय अंकुश पुत्र सियाराम, 5 वर्षीय आर्यन पटेल पुत्र अरविंद, 4 वर्षीय आयुष पुत्र विजेंद्र पटेल, 4 वर्षीय प्रियांशु पुत्र त्रिलोकी, 4 वर्षीय कृष पटेल पुत्र राज सिंह, 4 वर्षीय आदित्य पुत्र विजय चेरो, 5 वर्षीय अमित पुत्र अज्ञात सहित 18 बच्चों को घायल बताया जा रहा है। सभी बच्चे हाथीनाला थाना क्षेत्र के गड़दरवा गांव के रहने वाले हैं। उधर, दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शाह आलम अंसारी ने बताया कि उनके यहां उपचार के लिए जो बच्चे ले गए थे, उनमें एक बच्चे अमित पटेल को गंभीर चोट लगी है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। शेष बच्चों को कम चोट थी, उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

Tags:    

Similar News