Sonbhadra News: सोबाए के प्रतिष्ठापरक चुनाव की बजी दुंदुभी, 23 पदों के लिए 10 से शुरू होगी पर्चे की बिक्री, 20 को कराया जाएगा मतदान

Sonbhadra News: सोनभद्र बार एसोसिएशन के चुनाव की अधिसूचना जारी हुई। वैसे ही अचानक से कचहरी परिसर का चुनावी माहौल गरमा उठा। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए जहां समीकरण बिठाए जाने लगे।;

Update:2024-12-06 17:55 IST

सोनभद्र बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव 10 दिसम्बर नामांकन 20 दिसंबर मतदान: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: सोनभद्र बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को लेकर होने वाले प्रतिष्ठापरक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष समेत 23 पदों के लिए 10 दिसंबर से जहां पर्चे की बिक्री शुरू कर दी जाएगी। वहीं, 17 दिसंबर को टेंडर मतदान की प्रक्रिया अपनाए जाने के साथ ही 20 दिसंबर को मतदान करवाया जाएगा। 21 दिसंबर को मतगणना के साथ ही, परिणाम की घोषणा की जाएगी और इसी दिन एल्डर्स कमेटी के समक्ष नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण की भी प्रक्रिया अपना ली जाएगी।

चुनावी अधिसूचना जारी होते ही बढ़ गई सरगर्मी

जैसे ही शुक्रवार को सोनभद्र बार एसोसिएशन के चुनाव की अधिसूचना जारी हुई। वैसे ही अचानक से कचहरी परिसर का चुनावी माहौल गरमा उठा। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए जहां समीकरण बिठाए जाने लगे। वहीं, उम्मीदवारी की तैयारी कर रहे प्रत्याशियों की तरफ से अधिवक्ताओं से संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा समर्थन जुटाने की मुहिम शुरू कर दी गई। सीनियर अधिवक्ताओं और पूर्व पदाधिकारियों को भी अपने समर्थन में कर, समीकरण साधने की कोशिश होती रही।


पिछली बार रचा था इतिहास, इस बार के परिणाम पर भी टिकी निगाहें

सोनभद्र बार एसोसिएशन की वर्ष 2024-25 की कार्यकारिणी के लिए उम्मीदवारी की तस्वीर तो अभी साफ होने में वक्त है लेकिन जिस तरह से अधिवक्ताओं ने पिछली बार एक महिला को अध्यक्ष चुनकर नया इतिहास रचा था। इसको देखते हुए, इस बार का चुनाव परिणाम क्या होगा, इसको लेकर चर्चा बनी हुई है।

कुछ इस तरह अपनाई जाएगी चुनावी प्रक्रिया

सोनभद्र बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी शशि कुमार मिश्र एडवोकेट के मुताबिक 10 और 11 दिसंबर को पर्चा वितरण किया जाएगा। इस दिन दोपहर 12 बजे से तीन बजे के बीच पर्चे की खरीदारी की जा सकेगी। इन्हीं दोनों तिथियों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच पर्चा जमा कराया जाएगा। 13 दिसंबर की पूर्वान्ह 11 बजे प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 13 दिसंबर को ही, पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच पर्चे पर आपत्ति और उसी दिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच पर्चे की जांच और आपत्ति निस्तारण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। कौन से पर्चे वैध पाए गए, इसका प्रकाशन 13 दिसंबर की दोपहर 3 बजे किया जाएगा।

पर्चा वापसी 13 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच की जा सकेगी। 13 दिसंबर को ही, अंतिम वैध पर्चा का प्रकाशन शाम 4.30 बजे किया जाएगा।

16 को किया जाएगा मतदाता सूची का वितरण

प्रत्याशियों के बीच मतदाता सूची का वितरण 16 दिसंबर की पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 3 बजे उन्हीं प्रत्याशियों के बीच किया जाएगा, जिनसे जुड़े पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जो अधिवक्ता (मतदाता) वोटिंग के दिन बाहर रहेंगे उनकी सुविधा के लिए 17 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच टेंडर मतदान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। 20 दिसंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे। 21 दिसंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से मतगणना होगी। उसी दिन मतगणना के परिणाम की घोषणा की जाएगी। मतदान और मतगणना के दिन दोपहर एक बजे से डेढ़ बजे के बीच भोजनावकाश रखा जाएगा।

Tags:    

Similar News