Sonbhadra News: एलएलबी डिग्री धारी हैं बसपा के धनेश्वर, नाम के अनुरूप है करोड़ों की संपत्ति

Sonbhadra News: धनेश्वर गौतम एलएलबी की डिग्री ले रखी है। नाम के अनुरूप उनके और उनकी शिक्षिका पत्नी के नाम करोड़ों की संपत्ति मौजूद हैं।

Update: 2024-05-10 15:23 GMT

धनेश्वर गौतम (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: बहुजन समाज पार्टी की तरफ से राबटर्सगंज संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन करने वाले धनेश्वर गौतम जहां हिंदी से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। वहीं, उन्होंने एलएलबी की डिग्री ले रखी है। नाम के अनुरूप उनके और उनकी शिक्षिका पत्नी के नाम करोड़ों की संपत्ति मौजूद हैं। कई बैंकों में खाता संचालन के साथ ही, उनके द्वारा एक पेट्रोल पंप का भी संचालन किया जाता है।

एक करोड़ से अधिक की संपत्ति

नामांकन के साथ उन्होंने स्वयं और पत्नी के नाम की चल-अचल संपत्ति का जो ब्यौरा प्रस्तुत किया है, उसके मुताबिक धनेश्वर एक करोड. तैंतीस लाख नौ सौ आठ की संपत्ति के मालिक हैं। वहीं उनकी पत्नी के पास 43 लाख 36 तीन सौ छियालीस की संपत्ति मौजूद है। जेवरात के मामले में भी पति-पत्नी दोनों शौकीन हैं। धनेश्वर के पास जहां तीन लाख के जेवरात हैं। वहीं उनकी पत्नी के पास छह लाख के सोने के जेवर और 50 हजार के चांदी के जेवर मौजूद हैं।

रामशिरोमणि ने कक्षा आठ तो प्रभुदयाल ने ग्रहण की है इंटर तक की शिक्षा

सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से नामांकन करने वाले रामशिरोमणि कक्षा आठ तक पढ़े हुए हैं। वह, चल-अचल संपत्ति मिलाकर कुल 11.52 लाख की संपत्ति के मालिक हैं । जमीन के नाम पर उनके पास महज चंद वर्ग फुट का प्लाट मौजूद है। राष्ट्रीय समाज दल के प्रभु दयाल ने इंटर तक की शिक्षा ग्रहण कर रखी है। उनके पास चल-अचल मिलाकर कुल सपंत्ति 37 लाख 50 हजार की मौजूद है। जमीन के नाम पर उनके नाम महज आधा एकड़ जमीन मौजूद है।

चौथे दिन चार उम्मीदवारों की तरफ से खरीदे गए आठ पर्चे

नमांकन के चौथे दिन आठ पर्चों की खरीदारी की गई। बसपा के धनेश्वर गौतम की तरफ से नामांकन के साथ ही, दो सेट और पर्चों की खरीदारी की गई। अपना दल से रिंकी कोल ने चार सेट में पर्चा खरीदा, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जनार्दन और रामलखन ने एक-एक सेट पर्चे की खरीदारी की।

मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी के लिए ली गई बैठक

उधर, मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी के लिए सीडीओ सौरभ गंगवार की तरफ से कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए राबटर्सगंज ब्लाक परिसर में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, सहायिका, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक ली गई। उन्हें मतदान बूथों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। डीडीओ शेषनाथ चौहान, डीसी मनरेगा रमेश कुमार यादव, बीएसए नवीन पाठक, डीपीआरओ नमिता शरण सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

Tags:    

Similar News