Sonbhadra News: सीएम योगी 18 फरवरी को सोनभद्र आ सकते हैं, डीएम ने किया गांधी मैदान का निरीक्षण

Sonbhadra News: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 फरवरी को सोनभद्र आ सकते हैं। वह यहां ओबरा सी के लोकार्पण के साथ ओबरा डी नाम से एक नई बिजली परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। इसको देखते हुए जहां तैयारियां तेज हो गई है।

Update:2024-02-09 20:30 IST

सीएम योगी 18 फरवरी को सोनभद्र आ सकते हैं, डीएम ने किया गांधी मैदान का निरीक्षण: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 फरवरी को सोनभद्र आ सकते हैं। वह यहां ओबरा सी के लोकार्पण के साथ ओबरा डी नाम से एक नई बिजली परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। इसको देखते हुए जहां तैयारियां तेज हो गई है। वहीं, उनके संभावित दौरे को देखते हुए डीएम चंद्रविजय सिंह ने ओबरा के गांधी मैदान का निरीक्षण किया गया और यहां मुख्यमंत्री की संभावित जनसभा के मद्देजनर उमड़ने वाली भीड़ तथा किए जाने वाले सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जरूरी जानकारी ली। साथ ही संभावित दौरे को देखते हुए, संबंधितों को अलर्ट रहने और जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए।

सीएम ओबरा सी परियोजना को जनता को करेंगे समर्पित

बताते चलें कि ओबरा में जहां लगभग 11 हजार करोड़ की लागत से 1320 मेगावाट क्षमता की निर्माणाधीन सी परियोजना का काम तेजी से जारी है। वहीं, पहली इकाई से लगातार वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया है। अब परियोजना यानी उत्पादन पर आई इकाई का लोकार्पण तथा इसे जनता को समर्पित किया जाना है। इसको देखते हुए जल्द से जल्द दूसरी इकाई भी इसको लेकर जहां, मुख्य महाप्रबंधक इ. राधे मोहन की अगुवाई में अभियंताओं की टीम युद्धस्तर पर काम करने में जुटी हुई है। इसके अलावा ओबरा में 1600 मेगावाट की ओबरा डी नाम से परियोजना का शिलान्यास भी होना है। इसको देखते हुए जहां 18 फरवरी को सीएम के दौरे की संभावना जताई जा रही है। वहीं, मिली जानकारियों के आधार प्रशासनिक अमला भी जरूरी तैयारियों में जुटा हुआ है।

ओबरा सी परियोजना जाने वाले रास्ते को किया जा रहा दुरूस्त

सीएम की आगमन की संभावना को देखतेहुए जहां ओबरा सी परियोजना में जाने वाले मुख्य मार्ग को दुरूस्त कराया जा रहा है। वहीं, इसको लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ओबरा पहुंचे। सीजीएम ओबरा इं राधे मोहन को लेकर हेलीपैड, मुख्य मार्ग, गांधी मैदान आदि स्थानों का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कयास लगाया जा रहा है कि फरवरी माह में सीएम का आगमन करीब-करीब तय है। वहीं, 18 फरवरी को आगमन तिथि जल्द तय होने की संभावना भी जताई जा रही है।

निरीक्षण के दौरान इनकी-इनकी भी रही मौजूदगी

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ओबरा पीएल मौर्या, कमांडेंट एचएस शर्मा, सीओ डॉ चारू द्विवेदी, कोतवाल देवीवर शुक्ला, लेखपाल राजेश मिश्रा, महाप्रबंधक सी इं. एस के सिंघल, महाप्रबंधक सिविल इं. जबर सिंह, अधीक्षण अभियंता इं. एके राय, इं. अजय शर्मा, अधिशासी अभियंता इं. संजय महतो, इ.ं अखिलेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News