Sonbhadra News: नवदंपति ने डिस्चार्ज चैनल में लगाई छलांग, शव बरामद
Sonbhadra News: रविवार की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दोपहर एक बजे तक चले रेस्क्यू के बाद, दिलीप और धनवंतरी का शव बरामद कर लिया गया।;
Sonbhadra News: अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज (अनपरा नगर पंचायत का भगत सिंह वार्ड) में किसी बात से क्षुब्ध होकर नवदंपति ने अनपरा परियोजना से निकले डिस्चार्ज चैनल में छलांग लगाकर हड़कंप मचा दिया। गोताखोरों की मदद से 16 घंटे तक चल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पति और पत्नी का शव बरामद कर लिया गया ।
बताते हैं कि डिबुलगंज निवासी दिलीप पुत्र जगत ने गांव के ही अत्रीलाल की पुत्री धनवंतरी से 6 माह पूर्व प्रेम विवाह किया था। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार की देर शाम दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद धनवंतरी ने और उसके पीछे दिलीप ने अनपरा बिजली परियोजना से निकले डिस्चार्ज चैनल (बिजली संयंत्र के शीतलन के बाद छोड़े जाने वाले पानी को बाहर निकलने वाली नहर में छलांग लगा दी। जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को मिली हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी प्रभारी निरीक्षक अनपरा शेषनाथ पाल को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों के तलाश की कोशिश की लेकिन रात का मामला होने के कारण कोई सफलता नहीं मिली।
रविवार की सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दोपहर एक बजे तक चले रेस्क्यू के बाद, दिलीप का शव बरामद कर लिया गया। वहीं काफी देर बाद धनवंतरी का शव भी बरामद कर लिया गया। विवाद किस बात को लेकर हुआ था और ऐसी क्या वजह बनी कि दोनों ने छलांग लगा दी। अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। ग्रामीणों में जहां इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं वहीं पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
किन्नर पर जानलेवा हमले और लूटपाट के मामले में तीन पर लगा गैंगस्टर
पिपरी थाना क्षेत्र की मलिन बस्ती में गत जुलाई माह में किन्नर पर जानलेवा हमले और की गई लूटपाट के मामले में पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इसको लेकर प्रभारी निरीक्षक पिपरी की तरफ से पिपरी थाने में शनिवार को केस दर्ज कराया गया। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गैंग लीडर जमील अंसारी उर्फ धर्मेंद्र पुत्र सलीम अंसारी, उत्कर्ष अंसारी उर्फ गोपू पुत्र आजाद अहमद अंसारी, शिवा नायर पुत्र स्व. बजरंगी नायर निवासी मलिन बस्ती वार्ड एक तुर्रा, थाना पिपरी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक वर्तमान में तीनों आरोपी जानलेवा हमले और लूटपाट के मामले में गुरमा स्थित जिला कारागार में निरूद्ध है।