Sonbhadra News: धान-खरीद, खाद-बीज सहित अन्य मसलों पर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन

Sonbhadra News: सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ लोग सड़क और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए भी परेशान हैं।;

Update:2024-12-10 19:27 IST

16 साल से नवीनीकरण की बाट जोह रहे ’मुख्य मार्ग’ को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना, धान खरीद, खाद-बीज सहित अन्य मसलों पर भी उठी आवाज (newstrack)

Sonbhadra News : यूपी को झारखंड के भवनाथपुर क्षेत्र से जोड़ने वाली कोन-तेलगुड़वा सड़क पर दो दिन पूर्व हुए भीषण हादसे के बाद एक बार फिर इस सड़क के निर्माण/मरम्मत की मांग उठने लगी है। पिछले 16 वर्षों से जीर्णोद्धार की बाट जोह रही इस सड़क को लेकर मंगलवार को भाकपा ने आवाज बुलंद की। कलेक्ट्रेट में धरना देते हुए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सड़क, बिजली, पानी, खाद, बीज समेत अन्य मुद्दों पर आवाज बुलंद की।

जिला प्रशासन को 10 सूत्री ज्ञापन सौंपते हुए मांगों के संबंध में तत्काल सार्थक पहल की मांग की गई। जिला सचिव कामरेड आरके शर्मा, देव कुमार विश्वकर्मा, बसावन गुप्ता, राम सूरत बैगा, अयोध्या बैसवार, पप्पू भारती, वीरेंद्र सिंह गोंड, नागेंद्र कुमार, हृदय नारायण गुप्ता, तारकेश्वर गुप्ता, राम लखन गोंड, रामजी बैगा, शिवनारायण, श्रृंगारी देवी, पुष्पा कुमारी, सेमरी देवी आदि ने कहा कि सरकार जनमुद्दों पर काम करने के बजाय दूसरे कामों में व्यस्त है। शिक्षा और स्वास्थ्य दिन-प्रतिदिन महंगे होते जा रहे हैं। सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ लोग सड़क और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए भी परेशान हैं। लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।

इन-इन मसलों पर प्रमुखता से उठाई गई आवाज

संभल सहित अन्य मुद्दों पर आवाज उठाने के साथ ही विद्युत विभाग सहित सार्वजानिक प्रतिष्ठानों का निजीकरण रोकने, किसानो के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानून बनाने, खाद-बिजली ,पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने, शिक्षा,स्वास्थ्य का राष्ट्रीयकरण कर इसे सभी के लिए आसानी से सुलभ कराने की मांग की गई। आदिवासियों के उत्पीड़न, कार्यों में मशीनीकरण की हो रही बढोत्तरी पर नाराजगी जताते हुए इस पर रोक लगानेकी मांग उठाई गई। मायावती के मुख्यमंत्रित्व काल के बाद से अब तक नवीनीकरण की बाट जो रहे तेलगुड़वा-कोन मार्ग सहित अन्य मुख्य मार्गों का सही तरीके से निर्माण और कागजी दावे कर सुगम आवागमन का रिपोर्ट देने वालों पर कार्रवाई की मांग की। किसानों से जुडे़ मसलों पर भी खासी आवाज उठाई गई।

Tags:    

Similar News